SHIVRAJPUR NEWS: शिवराजपुर सीएचसी प्रभारी पर फिर लगे आरोप

SHIVRAJPUR NEWS: शिवराजपुर सीएचसी प्रभारी पर फिर लगे आरोप

 

शिवराजपुर सीएचसी प्रभारी अनुज दीक्षित फिर सवालो के घेरे में आ गये है सीएचसी प्रभारी का विवादों से बहुत पुराना नाता रहा है भीतरगांव में तैनाती के दौरान एक महिला को फिकवाने के आरोप लगे थे जिसके बाद बहुत हंगामा हुआ था जिसके बाद अनुज दीक्षित का ट्रान्सफर शिवराजपुर कर दिया गया था यहाँ भी वह विवादों के घेरे में है |

ये भी देखे: शिवराजपुर सीएचसी में अव्यवस्थाओं को देख सीएमओ हैरान, गैरहाजिर डॉक्टर्स का वेतन काटने की संस्तुति

आईये जानते है क्या है पूरा मामला :

CMO डॉ आलोक रंजन ने बताया की शिवराजपुर सीएचसी में कार्यरत आयुष्मान मित्र स्वाति अवस्थी ने आयुष्मान कार्ड को लेकर सीएचसी प्रभारी पर मानसिक उत्पीडन के आरोप लगाये है |

मामले में एसीएमओ डॉ सुबोध कुमार शुक्ला जांच के साथ ही वित्तीय अधिकार दिए गये है CMO डॉ आलोक रंजन ने  बताया की जांच कर कड़ी कार्यवाही की जाएगी |

ये भी देखे: कानपुर में CHC से 3 साल का बच्चा चोरी...VIDEO:रैबीज का इंजेक्शन लगवाने गई थी मां, पर्चा बनवाने के दौरान भीड़ में महिला चोरी कर ले गई


और नया पुराने