KOTA NEWS कोटा को देश की
शिक्षा नगरी कहा जाता है राजस्थान में पड़ने वाले कोटा शहर में देश के हर कोने से
स्टूडेंट आते है यहा से एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है कोटा में कोचिंग
पढने वाली एक छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म
का मामला सामने आया है |
कुन्हाड़ी थाना
क्षेत्र का मामला :
ये मामला कुन्हाड़ी थाना
क्षेत्र की लेंड मार्क सिटी के एक फ्लैट का बताया जा रहा है जहा पर चार छात्रों ने इस
घटना को अंजाम दिया पुलिस ने चारों छात्रों को हिरासत में ले लिया है यह घटना 10 फरवरी
की बतायी जा रही है चारों आरोपी बंगाल,बिहार उत्तर प्रदेश के निवाशी बताये जा रहे
है |
ये भी पढ़े: VALENTINE DAY : प्रेमी प्रेमिका
ने उठाया जान लेवा कदम परिजनों का रो रो के बुरा हाल
एडिशनल एसपी उमा
शर्मा के अनुशार :
एडिशनल एसपी उमा शर्मा ने
बताया की छात्रा कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रही थी सोशल मीडिया के जरिये उसकी
दोस्ती एक लड़के से हुयी थी जिस लड़के से उसकी दोस्ती हुयी थी उसी ने अपने तीन अन्य
दोस्तों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया पुलिस ने फ्लैट से सारे सबूत इकठ्ठा
कर लिए है और सभी दोषियों से पूछतांछ की
जा रही है |