pic-क्रेडिट सोशल मीडिया
VALENTINE DAY day के दिन एक प्रेमी जोड़े
ने साथ जीने की कसमे खायी और फिर आत्महत्या कर ली इस घटना से परिजन और पुलिस भी
हैरान है |
UTTAR PRADESH NEWS :उत्तर प्रदेश के महोबा जिले
से एक बहुत ही दुखद घटना सामने आयी है जहा पर एक प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर
आत्महत्या कर ली वही दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है पुलिस ने फ़िलहाल दोनों
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस पूरे घटना क्रम पर नजर बनाये हुए है
और जांच में जुट गयी है |
valentine day :साथ जीने मरने की कसमे खाने वाले
दोनों प्रेमी जोड़े ने सल्फास की गोलिया खाकर जीवन लीला समाप्त कर ली पूरा मामला महोबा
जिले के चरख़ारी कोतवाली अन्तर्गत आने वाले ग्राम कनेरी का है, बताया जाता है की इंटर की
पढ़ने वाली छात्रा का गांव के ही रहने वाले सुरेन्द्र से कई वर्षो से प्रेम प्रसंग
था |
सीमा के पिता के अनुशार सुबह जब वह उठे तो सीमा
छत पर बेहोश पड़ी थी आनन फानन में सीमा के परिवारीजनों अस्पताल में भर्ती कराया जहा डॉक्टरो ने सीमा को
मृतु घोषित कर दिया |
वही पर प्रेमी सुरेन्द्र के भाई ने बताया की
सुबह से सुरेन्द्र को उल्टिया हो रही थी हम लोगो ने सुरेन्द्र को चरखारी सामुदायिक
स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया जहा पर सुरेन्द्र की भी मौत हो गयी इस घटना से
पूरे गांव में शोक की लहर है |