pic–क्रेडिट :सोशल मीडिया
Amroha News : उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में
हुए दोहरे हत्या कांड का खुलासा हो गया पुलिस के अनुशार बाप बेटी की हत्या संपति
के लिए बहू और बेटे ने अंजाम दिया |
सरार्फा व्यापारी की हत्या के इल्जाम में बेटा
और बहू के साथ भाड़े पर हत्या करने वाले को गिरफ्तार कर लिया है | उत्तर प्रदेश के
अमरोहा जिले में हुए दोहरे हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गयी थी लेकिन
पुलिस इस मर्डर का खुलासा कर दिया |
आईये जानते है
क्या था पूरा मामला :
इस दोहरे हत्याकांड को
कोतवाली इलाके मोहल्ला कटरा गुलाम अली में अंजाम दिया गया शनिवार को सर्राफा
कारोबारी योगेश चंद अग्रवाल और उनकी बेटी सृष्टि की खून से सनी हुयी लाशे घर के
कमरे में मिली थी |
कोरना काल में हुयी थी पत्नी की मौत :
यहाँ पे आपको बताते चले की कोरना काल में योगेश
चन्द्र अग्रवाल की पत्नी की मौत हो गयी थी उनके परिवार में, बेटा इशांक अग्रवाल और बहु मानसी अग्रवाल हैं |
बेटी
सृष्टि को योगेश अग्रवाल ने गोद लिया था :
यहाँ पे आपको ये जानना जरूरी है की योगेश
अग्रवाल ने बेटी को गोद लिया था योगेश अग्रवाल गोद ली हुई बेटी,बहु और बेटे के साथ
रहते थे पुलिस के अनुशार बेटा और बहु ने भाड़े के हत्यारे के साथ मिलकर इस दोहरे
हत्याकांड को अंजाम दिया और खून के निशान मिटाने के लिए वाशिंग मशीन का इस्तेमाल
किया हलाकि बेटे और बहु ने पुलिस को गुमराह करने की बहुत कोशिस की लेकिन उनकी एक न
चल सकी पुलिस सारे तथ्यों पर जाँच कर रही है |