Pic-क्रेडिट DD NEWS
प्रधान मंत्री की आज से
UAE की दो दिवषीय यात्रा पर है आज दोनों देशो के बीच एक नये युग की शुरुआत होगी
जहा भारत के प्रधानमंत्री अपने दौरे पर UAE में पहले हिन्दू मंदिर का उद्घाटन
करेगे |
शेख
मोहम्मद बिन जायद नाहयान के साथ मीटिंग :
भारतीय प्रधान मंत्री
मंदिर का उद्घाटन करने के बाद शेख मोहम्मद बिन जायद नाहयान के साथ द्विपक्षीय बैठक
भी करेगे UAE में खुल रहे पहले हिन्दू मंदिर से दोनों देशो के सम्बंद और मजबूत
होगी |
दोनों
नेताओ के बीच होगी कई मुद्दों पर बात :
पिछले आठ महीनें में
दोनों नेताओं के बीच ये पांचवी मुलाकात होगी दोनों नेता क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारों
का आदान-प्रदान करेगे | मीडिया को जानकारी देते हुए विदेश सचिव विनय मोहन ने कहा प्रधानमंत्री
प्रधान मंत्री संयुक्त अरब अमीरात के उपराष्ट्रपति, प्रधान मंत्री और
रक्षा मंत्री से भी मिलेंगे 2024 में होने वाले शिखर सम्मेलन में शिरकत करेगे |
UAE-अगस्त
2015 में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की संयुक्त अरब अमीरात की ऐतिहासिक यात्रा :
2015 को प्रधानमंत्री की
UAE यात्रा के दौरान दोनों देशो के रिश्तों में एक नई गर्मजोशी आई 2022 भारत और
UAE के रुपये और दिरहम के बीच व्यापार होना तय हुयी था दोनों देश उसी दिशा में आगे
बढ़ रहे है |