Seetapur News : सीतापुर जिले से एक बहुत ही
सनसनी खेज हत्या का मामला सामने आया है जहा पर एक पुजारी की धारदार हथियार से निर्मम
हत्या कर दी गयी इस हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी मच गयी |
मंदिर परिसर में पुजारी की सोते समय हुयी हत्या
:
मंदिर परिसर में हुये इस हत्याकांड से सनसनी मच
गयी खबर मिलने पर पुलिस अधीक्षक मौके पर भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुचे
बताया जा रहा है हमलावारो ने इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब पुजारी सो रहे थे
पुजारी का नाम संकुल मिश्रा बताया जा रहा है संकुल मिश्रा गंगासागर तीर्थ मंदिर के
पुजारी थे |
घटना की जानकारी उस वक्त हुयी जब सुबह ग्रामीण
पूजा करने के लिए मंदिर पहुचे मंदिर की फर्श पर संकुल मिश्रा का शव पड़ा हुआ था ग्रामीणों
ने पुलिस को सूचना दी पुलिस अधिक्षक चक्रेश मिश्रा भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल
पर पहुचे उसके बाद उन्होंने ग्रामीणों से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली |
ये भी पढ़े : GONDA :भूपेंद्र सिंह
हत्या का पुलिस ने किया खुलासा हत्या आरोपी गिरफ्तार