GONDA :भूपेंद्र सिंह हत्या का पुलिस ने किया खुलासा हत्या आरोपी गिरफ्तार

gonda crime news


Gonda Smachaar : भूपेंद्र सिंह की हत्या करने वाला हत्या आरोपी गिरफ्तार हो गया पुलिस ने हत्या के आरोपी विपिन सिंह को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने घटना में इस्तेमाल हुये असलहे और मोटर साइकिल को भी बरामद कर लिया |


है क्या है पूरा मामलाआईये जानते  :

gonda के थाना नवाबगंज के रहने वाले भूपेंद्र सिंह की हत्या कर दी गयी थी थाना नवाबगंज पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए विपिन सिंह को गिरफ्तार कर लिया और हत्या में इस्तेमाल हुए असलहे और बाईक को भी बरामद कर लिया |


क्या थी हत्या की वजह :


दरअसल हत्या की वजह सिर्फ यह थी की भूपेंद्र सिंह द्वारा विपिन सिंह को बार बार फोन कर के चिढाया जा रहा था चिढाने की वजह सिर्फ यह थी की किसी ने विपिन सिंह को फ़ोन कर के गाली गलौच की थी इसी बात को लेकर भूपेंद्र द्वारा विपिन को चिढाया जा रहा था की एक अनजान ने तुमको गाली दी और तुम कुछ कर नही पाए यहा पर बताते चले की भूपेन्द्र सिंह और विपिन सिंह दोनों दोस्त थे देर रात शनिवार को दोनों ने शराब पी थी और साथ में ही दोनों अपने घर साकीपुर जा रहे थे रास्ते में भूपेंद्र सिंह ने विपिन की फिर चिढाया जिस से चिढ़े विपिन सिंह ने भूपेंद्र की गला दबा कर हत्या कर दी और जेब रखे पैसे और भूपेंद्र की बाईक लेकर फरार हो गया  |


Highlghts :


  • 17 मार्च देर रात को हुयी थी भूपेंद्र सिंह की हत्या |
  • हत्या आरोपी विपिन सिंह को पुलिस ने किया गिरफ्तार |
  • विपिन सिंह और भूपेंद्र सिंह दोनों दोस्त थे शनिवार रात को दोनों ने साथ शराब पी थी |
  • शनिवार रात दोनों अपने घर साकीपुर जा रहे थे बीच रास्ते में भूपेंद्र सिंह ने विपिन सिंह को चिढाया जिस से गुस्साये विपिन ने भूपेंद्र की हत्या कर दी |
  • भूपेंद्र सिंह के परिजनों के तहरीर के आधार पर नवाबगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया | 

 

 

 

 

 

और नया पुराने