Hardoi News : उत्तर प्रदेश जिले हरदोई के रहने
वाले प्रेमी युगल ने रविवार को ट्रेन के आंगे कूद कर मौत को गले लगा लिया और अपनी
जीवन लीला समाप्त कर ली |
एक दूसरे का हाथ पकड़ कर ट्रेन के सामने कूदे :
बतया जाता है की दोनों युगल जब ट्रेन के सामने
कूदे तो दोनों का हाथ एक दूसरे के हाथ में था दोनों शाम को रेलवे ट्रैक के किनारे
पहुचे थे लड़की 12 वी कक्षा की छात्रा बतायी जा रही है वही लड़का प्राइवेट स्कूल से
D-फार्मा का स्टूडेंट था |
कम उम्र की नादानी कहे ये कुछ और ?
अक्सर जब लड़का या लड़की के घर वाले नहीं मानते है
और लड़का और लड़की की उम्र कम होती है तो अक्सर वो ऐसे कदम उठा लेते है रविवार को भी
यही हुआ की दोनों प्रेमी युगल एक दूसरे का हाथ पकड़ कर ट्रेन के सामने कूद गये |
बालामाउ दलेलपुर रेलवे लाइन पर कूदे प्रेमी युगल :
वहा पे मौजूद लोगों ने बताया की दोनों युगल कार
से आये और वही ट्रेन की लाइन के पास काफी देर से खड़े थे उनके खड़े होने से किसी को
शक भी नही हुआ क्योकि ऐसा कुछ लग नहीं रहा था की ये दोनों ऐसा कोई कदम उठायेगे |
थोड़ी ही देर में अवध –असम एक्सप्रेस आ रही थी जब
तक कोई कुछ समज पाता दोनों ने ट्रेन के सामने छलांग लगा दिन ट्रेन ड्राईवर ने
स्टेशन मास्टर को सूचना दी इसके बाद स्टेशन मास्टर ने तुरंत नजदीकी पुलिस थाने को
सूचित कर दिया
आधार कार्ड से हुयी शवों की शिनाख्त :
दोनों प्रेमी युगल की शिनाख्त उनके पास से बरामद
आधार कार्ड से हुयी युवक बेनी गंज के त्योना का रहने वाला था और युवती समसपुर
कछौना की रहने वाली थी युवक अपने बहनोई के यहा रह के पढाई कर रहा था यही से उसका
प्रेम प्रसंग चल रहा था |