Lady don lov story : कई ऐसे मामले होते है जो हैरान करने वाले होते है आज हम बात करेगे ऐसे ही प्रेम कहानी की जठेड़ी और अनुराधा को गृह प्रवेश के लिए दी गई है. अदालत ने दोनों को शादी करने की अनुमति दी है 13 मार्च को भी तीन घंटे के लिए जठेड़ी को पेरोल पर रिहा करने का हुक्म दिया है. ये तीन घंटे की रिहाई होगी |
फरारी के दौरान प्यार परवान चढ़ा था :
यहा पर आपको बता दे की
दोनों का प्यार फरारी की दौरान परवान चढ़ा था दोनों की मुलाकात एक दूसरे से हुयी और
दोने आपस में दिल दे बैठे बतया जाता है की इसमे लौरेंस गैंग का बहुत बड़ा हाथ है |
lady don anuradha choudhari weds jathedi :
अदालत ने शादी का टाइम और
तारीख तय कर दी है अब बस कार्ड छपने बाकी है शादी तिहाड़ जेल में ही होगी ये कोई
फ़िल्मी कहानी नही है जिसे आप सुन रहे है ये हकीकत है और ये कहानी बहुत जल्द सच
होने वाली है |
Highlight :
- दोनों की मुलाकात फरारी के दौरान हुई थी
- दोनों एक दूसरे को देखते ही दिल दे बैठे
- प्रेम का इजहार खुद राधिका ने किया था
- अब कोर्ट के आदेश अनुशार दोनों की शादी की मंजूरी मिल गयी है