Guhati News: दोस्त की बीवी को दे बैठा दिल फिर कर डाला ऐसा कांड

guhati murder case

 

Crime Story :गुहाटी से एक घटना सामने आई है जिसमे सद्दाम नाम के एक शख्स को अपनी दोस्त की बीवी से प्यार हो गया ये प्यार एकतरफा नही था सद्दाम के दोस्त की बीवी भी सद्दाम से प्यार करने लगी थी |

गुवाहाटी से आई दिल दहलाने वाली घटना :

बचपन के दोस्तों की लडाई की नौबत यहाँ तक आ गयी की सद्दाम ने अपने दोस्त की हत्या कर दी उसके कुछ दिन बाद सद्दाम के एक दोस्त ने उसकी हत्या कर दी अब ये सवाल उठता था की ये दोनों हत्याये हुयी क्यों |

जांच में हुआ खुलासा :

पुलिस की जांच में खुलासा हुआ की सद्दाम अपने दोस्त की बीवी से प्यार करता था और ये बात उसके दोस्त को पता चल गयी ये प्यार एकतरफा नहीं थी सद्दाम के दोस्त की बीवी भी सद्दाम के प्रेम जाल में फसी हुयी थी सद्दाम ने अपने दोस्त की बीवी को शादी के लिए मना लिया था और वो दोनों भागने की फ़िराक में थे जब इसकी जानकारी सद्दाम के दोस्त को हुयी तो वो आगबबुला हो गया |

सद्दाम दोस्‍त की बीवी को साथ लेकर भाग गया.:

सद्दाम एक दिन मौका पाकर अपने दोस्त की बीवी की लेकर भाग गया सद्दाम का दोस्त बापन सद्दाम को तलास कर रहा था बापन बहुत गुस्से में था वो किसी भी हाल में सद्दाम से बदला लेना चाहता था एक दिन सद्दाम से उसकी मुलाकात होती है और बापन उसको गोली मार देता है |

11 दिन पहले सद्दाम अपने दोस्त की पत्नी को भगा ले गया था :

11 दिन पहले सद्दाम अपने दोस्त की पत्नी को भगा ले गया था उसी दिन से बापन सद्दाम की तलाश कर रहा था |

सद्दाम हुसैन कलाईगांव के अमगुरी में इलेक्ट्रीशियन का काम करत था. वहीं उसका दोस्‍त बापन पेश से प्‍लंबर था 5 मार्च को बापन सद्दाम की गोली मारकर हत्या कर दी इलाज के दौरान सद्दाम ने दम तोड़ दिया |

ये भी पढ़े : गोरखपुर की एक कहानी : मदद के नाम पर 9 लोगों ने महिला का यौन शोषण किया फिर उसके बाद जो हुआ ?

Highlights :

  • सद्दाम और बापन बचपन के दोस्त थे |
  • सद्दाम का बापन के घर अक्सर आना जाना होता था |
  • बापन की बीवी से उसको पहली नजर में प्यार हो गया |
  • ये प्यार एकतरफा नही था बापन की बीवी भी उसे प्यार करने लगी थी |
  • सद्दाम बापन की बीवी से शादी करना चाहता था एक दिन दोनों मौका देख के भाग गये|
  • रिपोर्ट के अनुशार बापन ने 5 मार्च को सद्दाम को गोली मार दी जहा पे इलाज के दौरान सद्दाम की मौत हो गयी |

ये भी पढ़े: MONIKA YADAV MURDER : घर वाले जिसे दो साल तक जिन्दा समजते रहे मोनिका यादव मर्डर मिस्ट्री 

और नया पुराने