ये घटना वर्ष 2012 की है मुझसे इस घटना का जिक्र
मेरे एक मित्र ने किया तो मैंने पहले तो इसे घटना को केवल एक कहानी माना लेकिन जब
मैंने इस घटना पर रिसर्च किया तो मेरा मन बहुत व्यथित हो गया और मै ये सोचने पे
मजबूर हो गया की हम लोग कौन से समाज में जी रहे है आज इस घटना को आप लोग भी पढिये
की कैसे एक विधवा महिला के साथ मदद के नाम पर यौन शोषण होता रहा और महिला चुपचाप
सहती रही शायद ये घटना कभी खुलती नहीं लेकिन कहते है की पाप करो तो वो एक दिन
उजागर होकर ही रहता है इस CRIME STORY में कुछ ऐसा ही है ऊपर वाला हम लोगों को भले
ही न दिखता हो लेकिन लेकिन वो हम लोगों को जरूर देखता है और हर किये हुए कर्म का
हिसाब करता है |
YEAR 2012 :
उत्तर प्रदेश जिला गोरखपुर :
गोरखपुर जिले के पास एक गांव में 24 वर्षीय
महिला की शादी होती है उसका पति मजदूरी करता था दोनों शादी के बाद बहुत खुश थे कुछ
समय बाद पति पैसा कमाने के लिए मुंबई चला जाता है वो मुंबई में मजदूरी करने लगता
है इसी बीच वो घर भी आता जाता रहता है दोनों का जीवन भले ही मजदूरी में कट रहा हो लेकिन
दोनों खुश थे तभी अचानक 2015 को महिला का पति बीमार पड़ता है और असमय उसकी मौत हो
जाती है |
पति के मरने के बाद महिला के पास जीवन यापन करने का कोई साधन नहीं था और महिला के कोई संतान भी नहीं था उसने जीविका के लिए राशनकार्ड ,विधवा पेंशन बनवाने की सोची वह वही पास पड़ने वाले कस्बे में एक जनसेवक से मिलने जाती है तो वह आदमी महिला को अपने मालिक से मिलवाता है मालिक ने उस महिला को सचिव से मिलवाया धीरे धीरे कर के मदद करने के नाम पर 9 लोग शामिल हो गये महिला को लगा शायद इनको हमारी गरीबी पे तरस आया है इस लिए इतने लोग मदद कर रहे है लेकिन वो ये नहीं जानती थी की उन सबकी नजर उस महिला के जिस्म पर थी |
ये भी पढ़े: Crime Story : 90 के दसक के एक
दरिंदे की कहानी जिसे लोग गब्बर सिंह कहते थे
उन सभी ने उस महिला से रिश्वत की माग रिश्वत में
मांग थी की महिला उनके साथ सोये तीन साल तक, एक दर्जन से अधिक पुरुष एक विधवा के साथ सोते रहे, जिसे ऐसा करना
पड़ा क्योंकि उसके पास कोई अन्य सहारा नहीं था। उसे राशन कार्ड और पेंशन की ज़रूरत
थी, और इन लोगों ने
उसकी गरीबी का भरपूर फायदा उठाया और तीन साल तक महिला के जिस्म के साथ खेलते रहे |
2018 महिला बीमार
पड़ती है :
2018 को महिला बीमार पड़ती है तो एक व्यक्ति उसे
पास ही कस्बे के झोलाछाप डांक्टर के पास ले जाता है लेकिन डाँक्टर महिला की स्थित
देखते हुए इलाज करने से मना कर देता है |
उसके बाद फिर वो दूसरे डांक्टर से मिलते है तो
वो खून के नमूने लैब में टेस्ट के लिए भेजता है अगले दिन रिपोर्ट आने के बाद जैसे
ही डांक्टर रिपोर्ट देख के बताता है तो सबके चेहरे पीले पड़ जाते है और उनके हाथ
पैर कापने लगते है ऐसा लग रहा था की वो सभी अभी गिर जायेंगे |
जांच रिपोर्ट में महिला को एड्स होने की पुष्टि हुयी :
जांच रिपोर्ट आने के बाद
महिला को महिला को एड्स की पुष्टि होती है खून का सैंपल एक बार फिर से टेस्ट के
लिए भेजा जाता है वहा से भी एड्स की पुष्टि होती है चिकित्सकों का अनुमान था की
महिला के पति को यह बीमारी रही होगी जिस से यह बीमारी महिला को मिली |
जितने
भी व्यक्तियों ने बनाए थे सम्बंध सबने करायी जांच :
पुरुष चिकित्सा परीक्षण
के लिए उपस्थित होने लगे। उनमें से 13 को महिला से एड्स हुआ। अब कल्पना कीजिए कि
जब वे इस महिला का शिकार कर रहे थे, उस दौरान उन्होंने अपनी पत्नियों के साथ यौन संबंध बनाए होगे
अब आप कल्पना करिए की जो इन 13 लोगों ने उस महिला के साथ किया उसकी सजा उन्हें मिल
चुकी थी लेकिन उनमे से बहुत से लोग ऐसे थे जिनकी शादिया हो चुकी थी अब उनका क्या
कसूर था इस कहानी को यही पे ख़तम करते हुए अलविदा फिर मिलेगे एक नयी CRIME STORY के
साथ |
Source: Hiv positive uttar pradesh
(Punjab Kesari article 746708)