UTTAR PRADESH NEWS: उत्तर प्रदेश के जिला
कासगंज में भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमे 15 लोगों की मौत हो गयी गंगा स्नान के
लिए जाते समय सड़क हादसा हुआ श्रद्धालुओं
से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली हादसे का शिकार हो गयी सड़क हादसे में लगभग 25 लोग गम्भीर
रूप से घायल बताये जा रहे है |
ये सड़क हादसा उस वक्त हुआ
जब सभी गंगा जी नहाने के लिए जा रहे थे लेकिन तभी पटियाली थाना क्षेत्र के
दरियाबगंज के पास ये हादसा हो गया CM योगी ने कासगंज
सड़क हादसे का संज्ञान लिया है |
ये भी पढ़े: Kanpur road accident : सड़क हादसे में
कार पलटी 4 बच्चों समेत छ : की दर्दनाक मौत
CM योगी ने मृतकों
के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है सभी घायलों के निशुल्क
उपचार के आदेश दिए है और हादसे में मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख सहायता राशी देने
का ऐलान किया है और घायलों को 50-50 हजार रुपैये देने का भी ऐलान किया है |
ये भी पढ़े: उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग: बिजनौर में स्कूल बस और ट्रक में
जोरदार भिडंत दर्जन भर से ज्यादा बच्चे घायल बस चालक की मौत