KASGANJ NEWS कासगंज रोड एक्सीडेंट में मरने वालों की संख्या 24 हुयी पूरे प्रदेश में शोक की लहर

KASGANJ NEWS कासगंज रोड एक्सीडेंट में मरने वालों की संख्या 24 हुयी पूरे प्रदेश में शोक की लहर


KASGANJ ROAD ACCIDENT : 24 फरवरी को हुये भीषण रोड हादसे में मरने वालो का आकड़ा 15 से बड कर 24 हो गया  गंगा स्नान के लिए जाते समय श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में पलट गयी थी यह घटना सुबह मैनपुरी बदायु हाईवे पर हुयी |


ट्राली की कपलिंग टूटने से हुआ भीषण हादसा :

पुलिस के अनुशार यह घटना सुबह हुयी जब सभी ग्रामीण मुंडन संस्कार के लिए गंगा जी नहाने जा रहे थे ट्रैकटर ट्राली में 54 लोग सवार थे अचानक  ट्रैक्टर-ट्रॉली की कपलिंग टूट गयी जिससे ट्राली तालाब में पलट गयी कुछ लोग छिटक कर दूर जा गिरे जिस से उनकी जान बच गयी ट्राली के नीचे लोग दब गये करीब एक घंटा बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पंहुचा और बचाव कार्य शुरू किया जेसीबी से ट्राली को बहार निकाला गया PAC और गोताखोर तालाब में उतरे हादसे में 13 महिलाये और 9 बच्चे और 2 पुरुष शामिल है |


मुख्यमंत्री ने व्यक्त की संवेदना :

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संवेदना व्यक्त की है साथ ही मरने वाले परिजनों के लिए राहत की घोषणा की है और साथ ही निर्देश दिया है की जितने भी घायल है उनका फ्री इलाज किया जाये राज्यमंत्री अनूप प्रधान ने राहत बचाव कार्यो की जानकारी ली |


ये भी पढ़े : Kanpur road accident : सड़क हादसे में कार पलटी 4 बच्चों समेत छ : की दर्दनाक मौत

 

और नया पुराने