CRIME STORY : प्यार में पागल एक प्रेमी ने जब की एक 87 साल की बुजुर्ग महिला की हत्या

CRIME STORY : प्यार में पागल एक प्रेमी ने जब की एक 87 साल की बुजुर्ग महिला की हत्या

 

आज हम आपको बतायेगे एक ऐसी CRIME STORY के बारे में की जिसमे की एक सरफिरे आशिक ने एक बुजुर्ग की हत्या सिर्फ इस लिए कर दी क्योंकि वो अपनी प्रेमिका को मरा हुआ दिखाना चाहता था और उसको एक महिला डेड बॉडी की तलाश थी आईये जानते है पूरे घटना क्रम के बारे में |


गुजरात जिला कच्छ :

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना गुजरात के कच्छ जिले के भचाऊ कस्बे में घटी.

राजू छंगा और राधिका छंगा दोनों दूर के रिश्तेदार थे दोनों का घर आना जाना था दोनों बातचीत हुआ करती थी धीरे धीरे दोनों में नजदीकिया बड़ी और दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया जैसे जैसे टाइम बीता उनका प्यार परवान चढ़ने लगा |


दोनों के घरवालों को हुयी जानकारी :

जब राजू छंगा, उसकी प्रेमिका राधिका छंगा के बारे में दोनों परिवार वालों को जानकारी हुयी तो परिवार वालों ने दोनों के मिलने पर प्रतिबन्ध लगा दिया क्योकि दोनों ही परिवार वाले इस रिश्ते को उल्टा मान रहे थे राजू छंगा ने अपने परिवार वालों को मनाने की बहुत कोशिस की पर उसके परिवार वाले नही माने |


राजू छंगा ने बनाया खतरनाक प्लान :

जैसे जैसे समय बीत रहा था राजू छंगा का पागलपन बडता जा रहा था उसने एक प्लान बनाया की राधिका के परिवार वालों की नजरों में राधिका को मरा हुआ दिखा दिया जाये फिर वो दोनों विदेश भाग जायेगे |

और पढ़े : Crime Story : 90 के दसक के एक दरिंदे की कहानी जिसे लोग गब्बर सिंह कहते थे

राधिका छंगा जैसी कदकांठी वाली महिला की तलाश :

राजू छंगा को राधिका छंगा जैसी कदकांठी वाली महिला की तलाश थी अब वो अपने आसपास ऐसी किसी महिला की तलाश में जुट गया एक दिन उसकी नजर भचाऊ के मांडविवास निवासी जेठी गाला (87) पर पड़ी जिसकी कदकांठी राधिका छंगा से मिलती थी राजू छंगा ने आसपास पता किया तो पता चला की जेठी गाला अकेली रहती है उसके लड़के मुंबई में रहते है |


राजू छंगा ने बनाया खतरनाक प्लान : जैसे जैसे समय बीत रहा था राजू छंगा का पागलपन बडता जा रहा था उसने एक प्लान बनाया की राधिका के परिवार वालों की नजरों में राधिका को मरा हुआ दिखा दिया जाये फिर वो दोनों विदेश भाग जायेगे | राधिका छंगा जैसी कदकांठी वाली महिला की तलाश : राजू छंगा को राधिका छंगा जैसी कदकांठी वाली महिला की तलाश थी अब वो अपने आसपास ऐसी किसी महिला की तलाश में जुट गया एक दिन उसकी नजर भचाऊ के मांडविवास निवासी जेठी गाला (87) पर पड़ी जिसकी कदकांठी राधिका छंगा से मिलती थी राजू छंगा ने आसपास पता किया तो पता चला की जेठी गाला अकेली रहती है उसके लड़के मुंबई में रहते है |

3 नवंबर 2023 :

3 नवंबर की सुबह राजू छंगा जेठी गाला की गला दबाकर हत्या कर देता है फिर उसको एक ट्राली बैग में भर कर अपने पिता के ऑफिस जोकि विशाल काम्प्लेक्स में था वहा छुपा देता है |


गाला के पड़ोसी ने दर्ज करवायी गुमशुदगी की शिकायत :

जेठी गाला के पडोसी ने पुलिस में जेठी गाला के गायब के होने की सूचना दी पुलिस जेठी गाला के घर पहुचती पुलिस ने जाँच में पाया की घर में सब कुछ सही जगह था कुछ भी ऐसे सबूत नहीं थे जो लूट की ओर इशारा कर रहे हो तो पुलिस ने लूट की घटना को तो सिरे से नकार दिया |

पुलिस ने आसपास के चेक किये CCTV फुटेज :

पुलिस ने आसपास लगे कैमरों को चेक किया जिसमे एक नकापोस व्यक्ति ट्राली बैग को खीचते हुये दिखायी पड़ता है पुलिस को पूरा यकीन हो जाता है की यही पर कुछ गड़बड़ है |


आरोपी के पिता गणेश छंगा की बंद गैस एजेंसी की दुकान से खून रिसता देखा गया:

पुलिस को सूचना मिलती है की राजू छंगा के पिता के ऑफिस से खून रिश रहा है पुलिस राजू छंगा के ऑफिस पहुचती है ऑफिस में ताला लगा होता है ऑफिस के ताले की चाबी राजू के पास होती है तो पुलिस को ताला तोड़ना पड़ता है अन्दर ट्राली बैग मिल जाता बैग खोलने पर जेठी गाला की लाश बरामद हो जाती है पुलिस राजू को तलाश करने लगती है |

और पढ़े : गोरखपुर की एक कहानी : मदद के नाम पर 9 लोगों ने महिला का यौन शोषण किया फिर उसके बाद जो हुआ ?   

आखिरकार राजू छंगा पुलिस की गिरफ्त में आ जाता है पुलिस उससे पूंचतांच करती है पहले तो वो हर बार घटना की जानकारी से इन्कार करता है लेकिन पुलिस की सकती के आगे वो ज्यादा देर टिक नही पाता है और पूरी कहानी बता देता है की कैसे उसने जेठी गाला को मारा और क्यों मारा जैसा की हम आपको ऊपर बता चुके है की राजू राधिका को लेके विदेश भाग जाना चाहता था लेकिन उस से पहले वो राधिका को मरा हुआ दिखाना चाहता था इस लिए उसने जेठी गाला की हत्या कर दी |

राजू छंगा ने जो अपराध किया उसकी सजा अब उसे मिलेगी यहाँ पर आपको बता दे की राजू की उम्र 21 साल और राधिका की उम्र 22 साल की है अब दोनों का बचा हुआ जीवन जेल की सालाखो के पीछे बीतेगा |

फिर मिलेगे एक और CRIME STORY के साथ तब तक के लिये अलविदा |


और पढ़े :crime story-कानपुर का दिल दहला देने वाला हत्या कांड एक बेटी ने अपने आशिक संग लिखी दोहरे हत्या कांड की साजिश 

 

 

 

   


और नया पुराने