रांची में चौथे दिन भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर सीरीज में 3-1 से
अजेय बढ़त बना ली भारत इंग्लैंड द्वारा मिले 192 रनों के लक्ष्य को 5 विकेट खोकर
england पर जीत दर्ज कर ली |
India vs England 4th टेस्ट मैच :
रांची में खेले गये चौथे टेस्ट में इंग्लैंड ने पहली पारी में जो रूट के शतकीय प्रहार से 353 रन का स्कोर खड़ा कर दिया था इंग्लैंड के 353 रन के जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम लड़खड़ा गयी लेकिन ध्रुव जुरेल (90) और यशस्वी जायसवाल (73) की शाहासिक पारियों की बदौलत भारत ने 307 रन बनाये और इंग्लैंड को बड़ी बढ़त लेने से रोका दिया |
दूसरी पारी में खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम से बड़े स्कोर की
उम्मीद थी लेकिन रविचन्द्रन अश्विन (5) विकेट और कुलदीप यादव (4) ने इंग्लैंड की
पूरी टीम को 145 रन पर समेट दिया कोई भी इंग्लैंड का बल्लेबाज टिक कर नही खेल पाया
और भारत को 192 रनों का टारगेट मिला जिसे भारत ने पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया
और सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बनायी भारत की तरफ से शुभम गिल (52) रन रोहित शर्मा
(55) रनों की पारिया खेली |