Muzaffarnagar News बहन के प्रेम विवाह से नाराज भाई ने बहनोई को मारी गोली विरोध में लड़की के भाई की भी हत्या

 

Muzaffarnagar News


Muzffarnagar News : बहन के Love marriage से नराज हुए भाई ने अपने बहनोई की गोली मार कर हत्या कर दी जिस से नाराज हुए लड़के के घर वालों ने लड़की के भाई की भी हत्या कर दी |


लड़का पक्ष और लड़की पक्ष में हुआ विवाद

मंगलवार को लड़की के भाई रोहित ने अपने बहनोई अंकित को गोली मार दी जिस से दोनों पक्ष में विवाद हो गया और दोनों तरफ से फायरिंग की गयी  जिसमे की रोहित की भी गोली लगने से मौत हो गयी |

आईये जानते है क्या है पूरा मामला

रतनपुरी के फूलत में रहने वाले अंकित ने लगभग 5 महीने पहले अपने ही गांव की लड़की से प्रेम विवाह किया था आर्य समाज में शादी करने के बाद दोनों ने कोर्ट में रजिस्ट्रेशन भी कराया था जिसकी भनक दोनों के परिवार वालों को लग गयी थी लेकिन शादी करने के बाद दोनों गांव वापस आये ही नहीं थे |

Meerut में रह रहे थे दोनों

शादी करने के बाद लड़का और लड़की दोनों मेरठ में रह रहे थे उनको पता था की घर वाले कभी मानेगे नहीं इसी लिए अंकित मेरठ में अपनी शादी के बाद से रहने लगा था उसको पता था की लड़की के घर वाले इस शादी को कभी स्वीकार नहीं करेगें |

मंगलवार की रात अंकित आया था गांव

मंगलवार की रात अंकित अपने घरवालों से मिलने गांव आया था  लेकिन लड़की के घरवालों ने उसे देख लिया और मारपीट करने लगे किसी ने अंकित के घरवालों को सूचना दे दी सूचना मिलते ही अंकित के घर वाले भी मौके पे पहुच गये और दोनों पक्षों में गाली गलौच होने लगा |

लड़की के भाई ने मारी गोली

लड़की के भाई रोहित ने अंकित को गोली मार दी जिस से अंकित की घटना स्थल पर ही अंकित की मौत हो गयी गोली चलने से लोगों में अफरा-तफरी मच गयी अंकित की मौत के बाद अंकित के घर वाले भी गुस्से से लाल हो गये उन्होंने भी जवाबी फायरिंग की जिस से रोहित गयल हो गया |

हत्या की सूचना पर पहुची पुलिस

इस घटना की जानकारी मिलते ही सीओ फुगाना डॉ. रवि शंकर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। वारदात को लेकर परिजनों और आसपास के लोगों से जानकारी ली सभी घायलों को तत्काल  सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र खतौली में भर्ती कराया गया जहा पर चिकित्सकों ने लड़की के भाई रोहित को मृत घोषित कर दिया |

दो घायलों को जिला अस्पताल रिफर किया

लड़की के पिता और दूसरे भाई राहुल को जिला अस्पताल रिफर किया गया इस घटना से पूरे गांव में तनाव फ़ैल गया जिसके बाद भारी पुलिस बल की तैनाती की गयी है मौके पर सभी उच्च अधिकारी पहुच गये और गांव वालों से बात की फ़िलहाल अभी गांव में तनाव की स्थित है |


ये भी पढ़े : CRIME STORY : प्यार में पागल एक प्रेमी ने जब की एक 87 साल की बुजुर्ग महिला की हत्या

 


और नया पुराने