Jounpur News : उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से एक बहुत ही दुखद घटना सामने आई है जिसमे एक सड़क हादसे में पिता पुत्र सहित छ: लोगों की मौत हो गयी ये मंजर जिसने भी देखा उसकी आँखों नम हो गयी |
कार और ट्रक में हुयी भीषण टक्कर :
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में कार और ट्रक की भीषण टक्कर हो गयी जिसमे कार
के पखच्चे उड़ गये जिसमे पिता पुत्र सहित छ: लोगों की मौत हो गयी बाकी चार लोगों को
घायल बताया जा रहा है |
हादसे के बाद मची चीखपुकार :
हादसे के बाद चीखपुकार मच गयी तत्काल सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया यह
हादसा शनिवार को देर रात 2:30 मिनट पर हुआ गौराबादशाहपुर थाना
क्षेत्र के प्रसाद तिराहे पर हुआ ट्रक की टक्कर इतनी भीषण थी की कार के चीथड़े उड़
गये मौके पर मौजूद लोगों ने कार के अन्दर फसे लोगों को बहार निकला |
बिहार से लड़की देखने प्रयागराज जा रहे थे :
बतया जा रहा है की मरने वाले सभी परिवारीजन प्रयागराज लड़की
देखने जा रहे थे तभी ये हादसा हो गया मरने वालो में से 6 लोग एक ही परिवार के थे जितने
भी लोग एक्सीडेंट वाली जगह पर मौजूद थे सभी ने तुरंत सभी को पास के अस्पताल में
भर्ती कराया जिनमे से छ : लोगों को डांक्टरो ने मृतु घोषित कर दिया |