IPL 2024 : लम्बा इंतजार कोलकाता अबकी बार

ipl 2024 final

 

चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेले गये आईपीएल के फाइनल मुकाबले में कोलकाता ने हैदराबाद को आठ विकेट से हराकर 2024 आईपीएल का फायनल मुकाबला अपने नाम किया |


दर्शको को हुयी मायूसी :


दर्शक चेपक स्टेडियम में जिस उम्मीद से आये थे वैसा मुकाबला देखने को नही मिला जिस तरीके से हैदराबाद ने  2024 में प्रदर्शन किया था उस से लग रहा था की धुआधार मुकाबला देखने को मिलेगा लेकिन हैदराबाद की पूरी टीम 18.3 ओवर में 113 रन बना के ढेर हो गयी जब मिशेल स्टार्क को सबसे महगे दामों में कोलकाता ने ख़रीदा था तो गौतम गंभीर को बहुत आलोचना का सामना करना पड़ा था और जैसा प्रदर्शन अभी तक स्टार्क का रहा था तो आलोचकों की बातें सही साबित हो रही थी लेकिन उन्होंने दिखा दिया की कोलकाता ने उनपे दाव लगा कर कोई गलती नही की थी और वो बड़े मैच के खिलाड़ी है |


मिशेल स्टार्क की गेंदबाजी के आगें हैदराबाद हुयी नतमस्तक :


स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी करते हुए हैदराबाद को 113 रनों पर आलआउट कर दिया ये आईपीएल के फायनल का सबसे कम स्कोर है जवाब में खेलने उतरी कोलकाता की टीम ने 10.3 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया कोलकाता की तरफ से वेंकटेश अय्यर ने नाबाद 52 रनों की धुअधार पारी खेली और कोलकाता को 10 साल के लंबे इंतजार के बाद आईपीएल 2024 की चमचमाती ट्राफी उठाने का मौका मिला |


बड़े मैचों में काम आता है स्टार्क का बड़ा प्रदर्शन :


स्टार्क जब भी बड़े मैच में खेलने उतरते है तो उनका प्रदर्शन बिलकुल अलग हो जाता है पिछले साल हुए एकदिवसीय विश्व कप के 8 मचों में 10 विकेट लिए थे जिनमे उन्होंने सेमीफायनल और फायनल में जबरजस्त गेंदबाजी की थी ये मिशेल स्टार्क की ही गेंदबाजी का कमाल था की आस्ट्रेलिया ने विश्वकप फायनल जीता था |


हैदराबाद का कोई भी बल्लेबाज जम नही पाया :


हैदराबाद ने इस सीजन में बहुत बड़े बड़े स्कोर खड़े किये थे जिस से लग रहा था की इस फायनल मुकाबले में अबतक का सबसे बड़ा स्कोर देखने को मिलेगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं हैदराबाद का कोई भी बल्लेबाज स्टार्क की घातक गेंदबाजी के सामने टिक कर नहीं खेल सका |


स्कोर बोर्ड : हैदराबाद 113 (18.3 ओवर )


स्कोर बोर्ड :कोलकाता 114 ( 10.3 ओवर )
 

 

 

 


और नया पुराने