Who Is Hardik Pandya New Love Jasmin
Walia: स्टार भारतीय
क्रिकेटर हार्दिक पांड्या हमेशा सुर्खियों में बने रहते है इस समय उनके चाहने
वालों के बीच अफवाहों का दौर गर्म है उसकी वजह है ब्रिटिश सिंगर जैस्मिन वालिया
(Jaismin Waliya ) अफवाह ये भी है की भारतीय क्रिकेटर और ब्रिटिश सिंगर जैस्मिन
वालिया ग्रीस में वेकेशन एन्जॉय कर रहे है |
Who Is Jaismin Waliya:
जैस्मिन वालिया (Jaismin Waliya) भारतीय मूल की
एक ब्रिटिश सिंगर और टेलीविजन स्टार है 2017 में उनका जैक नाइट के साथ एक गाना
बीबीसी एशियन नेटवर्क पर नंबर एक पर पंहुचा था जिसके लिए उन्हें गाने के लिए
11वें मिर्ची म्यूजिक अवार्ड्स में मिर्ची म्यूजिक अवार्ड फॉर अपकमिंग फीमेल
वोकलिस्ट ऑफ द ईयर के लिए नामांकित किया गया था। इस गाने को सॉन्ग ऑफ द ईयर के लिए
मिर्ची म्यूजिक अवार्ड के लिए भी नामांकित किया गया था |
बचपन से ही था गाने का शौक :
जैस्मिन वालिया (Jaismin
Waliya) को बचपन से ही गाने का शौक था 7 साल की आगे से गाना शुरू कर दिया था उनके
परिवार में कोई भी गाने का शौकीन नहीं था जैस्मिन (Jaismin) हमेशा टेलीविजन से
चिपकी रहती थी जिसकी वजह से उनको डांट भी खानी पड़ती थी वो टेलीविजन देख कर एक्टरों
की नक़ल किया करती थी वालिया के डैड ने उनका सिनेमा की तरफ रूझान देखकर थिएटर स्कूल
में दाखिला करा दिया जैस्मिन को भारतीय गाने और भारतीय फिल्मे बहुत पसंद थी बचपन
से ही वो भारतीय गाने गाया करती थी 10 साल की उम्र में जैस्मिन ने थिएटर ज्वाइन कर
लिया था |
ये तो रही जैस्मिन वालिया
(Jaismin Walia) की प्रोफाइल हार्दिक पांड्या के बारे में आप सब जानते ही है
हार्दिक और नताशा का जब से अलगाव हुआ है तब से भारतीय क्रिकेटर का नाम कई लड़कियों
के साथ जोड़ा जा चुका है अब हार्दिक के फैन्स के बीच जैस्मिन वालिया ट्रेंड कर रही
है |