Ekta Gupta Murder Case :
कानपुर का एकता गुप्ता मर्डर केस सुर्खियों में
है 4 महीने बाद डी एम आवास से जब एकता गुप्ता की लाश बरामद हुयी तो पूरे कानपुर
शहर क्या पूरे देश में सनसनी फ़ैल गयी कातिल ने जिस फ़िल्मी तरीके से एकता गुप्ता की
लाश को डी एम आवास कंपाउंड दफनाया वह अपने आप में पूरे सिस्टम पर सवालिया निशान है
|
चार महीने पहले गायब हुयी थी Ekta Gupta :
कानपुर जैसे महानगर में एक महिला जिसका नाम एकता
गुप्ता होता है वह चार महीने पहले गायब हो जाती है एकता का पति अपनी पत्नी को
खोजने के लिए दिन रात एक कर देता है पुलिस से फरियाद करता है यहा तक की
मुख्यमंत्री से भी गुहार लगाता है लेकिन एकता का कही भी पता नहीं लगता है |
24 जून को एकता गुप्ता(Ekta Gupta) सुबह गयी थी जिम :
उसके बाद वह घर नहीं लौटी एकता के पति राहुल ने एकता
को खोजना शुरू किया लेकिन एकता का कही पता नहीं लगा पुलिस ने जब एकता का पता लगया
तब तक एकता इस दुनिया से बहुत दूर जा चुकी थी |
एकता गुप्ता मर्डर केस (Ekta Gupta Murder Case) :
सबसे बड़ा सवालिया निशान सिस्टम पर उठता है की एक
कारोबारी की पत्नी चार महीने से गायब रही और किसी ने ध्यान नही दिया बस जांच के
नाम पर खाना पूरती की जाती रही आखिरकार थक हार कर एकता के पति ने मुख्यमंत्री से
गुहार लगायी कानपुर पुलिस ने राहुल गुप्ता की पत्नी एकता गुप्ता (Ekta Gupta)को
जिन्दा तो नही लौटा सकी पर हा एकता गुप्ता के शव को एक पोटली में भर कर दे दिया और
साथ में एक बदनामी का दाग भी दे दिया जो शायद जीवन में कभी नहीं भरेगा |
6 नवंबर 2024 को हत्यारे की बाईक डीएम कैम्प में मिली :
बड़े अधिकारीयों को चिंता इस बात की ज्यादा है की
उनका आवास का नाम क्यों लिया जा रहा राहुल गुप्ता ने अपनी पत्नी को दिया और उसके
दो बच्चों के सर से माँ का साया उठ गया लेकिन शहर के सबसे मुखिया को इस बात की
चिंता था की उनके परिसर को क्यों बदनाम किया जा रहा जिस परिसर में 6 नवंबर तक
कातिल की बाईक कड़ी रही उसपे कोई भी अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है अब इस बात की
जवाब देही किस की बनती है ये सायद किसी को नहीं पता |
क़त्ल की सुबह 9 बार हत्यारे(Ekta Gupta Murder Case Kanpur) ने की थी फ़ोन से बात:
सूत्रों की अगर माने तो क़त्ल वाली सुबह हत्या
आरोपी विमल सोनी ने एकता को करीब 9 बार काल की थी इसी से ये मामला और उलझता जा रहा
है इसमे एक बात और थी की विमल ने 9 बार काल तो किया पर एकता गुप्ता ने एक बार भी
काल नही उठाया था |
आईये जानते है क्या है पूरा मामला :
एकता गुप्ता का मर्डर (Ekta Gupta Murder) 24
जून 2024 को हुआ था एक की लाश चार महीने बाद ऑफिसर्स कम्पाउंड से पांच फीट के गहरे
गड्डे से बरामद किया गया था एकता गुप्ता का मर्डर केस जीतना ज्यादा पेचीदा है उतना
ही कयी गहरे राजों से भरा हुआ है एकता मर्डर केस का खुलासा हुए कई दिन हो गये है
जिसमे हर रोज एक नया खुलासा हो रहा है एकता के हत्यारे विमल सोनी के मोबाइल फ़ोन से
कई राज खुले है |
हत्या से 20 दिन पहले जिम जाना छोड़ दिया था :
एकता की जब हत्या हुयी थी तो उस से ठीक 20 दिन
पहले एकता ने जिम जाना छोड़ दिया था पुलिस की काल डिटेल से पता चला की विमल और एकता
की 28 बार बात हुयी थी जिसमे हत्या वाले दिन की भी कुछ काल डिटेल्स सामने आई है
विमल ने एकता को 24 जून को सुबह 4 से 6 बजे तक 9 बार काल किया लेकिन एकता ने काल
नही उठाया वह जब सो के उठी तो बच्चो ने जिम जाने से मना किया एकता ने बच्चों से
कहा की वह जल्दी लौट आएगी अब यहाँ पर सवाल यही उठता है की विमल ने एकता को 9 बार
काल क्यों किया इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है |
क्या पहले से थी मर्डर की साजिस :
एकता गुप्ता मर्डर केस (Ekta Gupta Htyakand)
सूत्रों की माने तो विमल सोनी ने एकता के मर्डर का प्लान पहले से बना लिया था अभी
ये भी पता लगाना बाकी है की मर्डर की साजिस विमल ने क्यों रची |
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ बड़ा खुलासा :
एकता के शव के पोस्टमार्टम
रिपोर्ट से बड़ा खुलासा हुआ एक के नाक और जबड़े के बीच लगभग 20 फ्रैकचर मिले विमल ने
अपने बयान में पुलिस को बताया था की उसने एकता के चेहरे पर एक मुक्का मारा था
लेकिन यहाँ पोस्टमार्टम रिपोर्ट कुछ और ही बात बयान कर रही है विमल सोनी ने ये
अपने बयान में बताया की चेहरे पे मुक्का मारने से एकता बेहोस हो गयी उसके बाद उसने
एकता का गला घोट दिया विमल सोनी बार बार झूठ बोल रहा था लेकिन उसके सभी झूठी बातों
का खुलासा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से हो गया पुलिस विमल का सामना एकता के परिवार
से भी कराएगा |
आखिर विमल ने एकता की हत्या क्यों की ?
अभी तक हत्या की कोई ठोस
वजह सामने नहीं आई है विमल ने जैसा की बताया की एकता गुप्ता उसकी सगाई से नाराज थी
इसी वजह से से उसकी एकता से रोज बहस हुआ करती थी लेकिनं पुलिस ने अपनी जांच में
पाया की विमल झूठ बोल रहा था विमल की सगाई पिछले साल ही टूट गयी थी |
एकता के पति राहुल ने उठाये सवाल (Ekta Gupta Murder Case):
एकता के पति राहुल लगातार
पुलिस की जांच पर ही सवाल उठा रहे है राहुल का कहना है की एकता की हत्या में एक से
अधिक लोग सामिल है राहुल का ये भी आरोप है की डी एम आवास और क्लब के कई लोगों से
विमल का करीबी रिश्ता है वही किसी ने विमल की मदद की है |
CCTV से खुलेगें राज :
एकता के पति राहुल ने 24 जून की डीएम आवास परिसर और ऑफिसर्स क्लब की
सीसीटीवी फुटेज जारी करने की मांग की है ताकि ये पता किया जा सके विमल ने एक के शव
को कैसे दफनाया और किसने मदद की राहुल ने ये भी बताया की 24 जून को उनको बताया गया
था की विमल पिता को लेके दिल्ली गया था लेकिन 24 जून की सुबह CCTV फुटेज में दिख
रहा है की वह जिम में ही था राहुल के आरोपों में कितनी सच्चाई है ये अब जांच का
विषय है |
डी एम कम्पाउंड से विमल की बाईक मिलने से मची सनसनी :
पहले डी एम कम्पाउंड से एकता
का शव बरामद हुआ फिर विमल सोनी की बाईक बरामद हुयी कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता गुप्ता की
हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए अभी कई सवाल है इसी को जांचने के लिए पुलिस जब
विमल को लेके सीन दोहराने के लिए डी एम कम्पाउंड पहुची तो मीडिया कर्मियों की नजर
एक बाईक पर गयी जिसपे काफी धूल जमा थी जब बाईक के बारे में पुलिस कर्मियों से पूछा
गया तो पुलिस इस बारे में कोई भी जानकारी होने से इन्कार कर दिया इस पर मीडिया
कर्मियों ने आर टी ओ ऑफिस से जानकारी मागी तो वहा से पता चला की वो बाईक विमल सोनी
की ही है |
जैसे ही बाईक मिलने की
खबर मीडिया में चलने लगी तो हडकंप मच गया पुलिस जब फिर दोबारा जांच के लिए पहुची
तो वहा तैनात सुरक्षा कर्मियों ने बाईक के बारे में जानकारी होने से इन्कार किया बताया
जा रहा की यह बाईक यहाँ चार महीनों से खड़ी है चार महीने पहले ही एकता गुप्ता की
हत्या की गयी थी और 10 फिट गहरे गड्ढे में एकता की लाश को दफ़न कर दिया गया था |
राहुल गुप्ता ने इस मामले
में सीबीआई से जाँच कराने की मांग की है उनका मनना है की इस हत्याकांड को अकेले
विमल ने ही अंजाम नहीं दिया है इस और भी लोग सामिल है जिसे पुलिस छुपा रही है |