Puneet Khuraana Sucide Case:
नये साल के आने से पहले देश की राजधानी दिल्ली में एक कारोबारी पुनीत
खुराना ने सुसाइड कर ली अभी लोग अतुल सुभाष (Atul Subhash) का केस भूल भी नहीं पाए
थे की पुनीत खुराना (Puneet Khurana) ने 31 दिसंबर 2024 को सुसाइड कर ली पुनीता
खुराना ने सुसाइड से पहले 59 मिनट का एक वीडियो भी बनाया था जिसमे उन्होंने अपना
दर्द बयाँ किया पुनीत खुराना के वीडियो का मजमून काफी हद तक अतुल सुभाष के वीडियो
से मिलता है पुनीत ने अपनी पत्नी और ससुरालवालों पर बहुत गंभीर आरोप लगाये 59 मिनट
के वीडियो में पुनीत खुराना ने बहुत ही
मार्मिक तरीके से अपना दुःख बताया की कैसे उसे मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया जा रहा
था जिसने भी वीडियो देखा उन सबके आँखों से आंशू छलक पड़े |
आत्महत्या करने से पहले पुनीत ने अपने वीडियो में कहा :
वीडियो में पुनीत खुराना साफ़ शब्दों में कहा
"मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं क्योंकि मेरी पत्नी और ससुराल वाले मुझे बहुत
परेशान कर रहे हैं. हम पहले ही आपसी सहमति से तलाक के लिए आवेदन कर चुके थे और
अदालत में शर्तों पर हस्ताक्षर भी किए थे, लेकिन
अब वे मुझ पर नई शर्तों के साथ दबाव बना रहे हैं." उसने ये भी कहा कि उसके
ससुराल वाले 10 लाख रुपये की अलग से मांग कर रहे थे जिसे वह चुका नहीं सकता था.
पुनीत ने इस संदर्भ में अपने माता-पिता का जिक्र किया जिनके बारे में उसने कहा कि
वह उन्हें और परेशान नहीं करना चाहता था.
एक नजर अतुल सुभाष सुसाइड (Atul Subhash Suicide) केस पर डाल लेते है बेंगलुरु
में रहने वाले एक युवा ने जब सुसाइड की तो पूरे देश में हंगामा हो गया सोशल मीडिया
मेनस्ट्रीम मीडिया ने अतुल सुभाष (Atul Subhash) सुसाइड केस को खुलकर कवर किया
यहाँ तक की वर्ल्ड मीडिया ने भी इस सुसाइड केस को अपने पहले पन्नों में जगह दी |
आईये जानते है क्या है पूरा मामला :
9 दिसंबर 2024 को बेंगलुरु के रहने वाले अतुल सुभाष (Atul Subhash) ने
सुसाइड कर ली थी अतुल ने सुसाइड करने से पहले लगभग 80 मिनट का वीडियो और 24 पन्नों
का सुसाइड नोट भी लिखा था अतुल सुभाष ने पूरे सिस्टम पर सवालिया निशान खड़े करते
हुए लिखा था की अगर उसे न्याय न मिले तो उसकी अस्थिया कोर्ट के सामने गटर में बहा
देना अतुल ने अतुल ने अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया को अपनी मौत का जिम्मेदार
ठहराया था वीडियो बनाते वक्त अतुल ने जो टी-शर्ट पहनी थी उसपे लिखा था जस्टिस is
ड्यू (न्याय अभी बाकी है ) अतुल ने दहेज़ कानून पर सवालिया निशान खड़े करते हुए अपने
साथ हुए अत्याचार को बयाँ किया था की किस तरीके से उसकी पत्नी ने दहेज़ कानून का
दुरुप्रयोग करते हुए उस पर 9 केस दर्ज करवाये थे निकिता सिंघानिया ने अतुल पर ही
नही अतुल के माता पिता पर भी दहेज़ का आरोप लगाया था जो बिहार में रहते थे जबकि
अतुल ने कहा था की निकिता बिहार में उसके घर में सिर्फ एक दिन ही रुकी थी |
उत्तर प्रदेश की रहने वाली थी निकिता सिंघानिया :
निकिता उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले की रहने वाली थी अतुल से निकिता
की मुलाकात शादी करनेवाने वाली एक वेबसाइट के जरिये हुयी थी दोनों में बातचीत होती
है उसके बाद दोनों के परिवार वालों ने अतुल और निकिता की 2019 को शादी करवा दी थी |
शादी के बाद निकिता बिहार में एक दिन रूकती है जैसा की अतुल के पिता
ने बताया उसके बाद वह अतुल के साथ बेगलुरु चली जाती है |
अतुल और निकिता के एक बेटा भी हुआ धीरे दोनों में झगड़ा होने लगा
निकिता अतुल को छोड़कर दिल्ली में जॉब करने लगती है उसके बाद वह जौनपुर से एक के
बाद एक केसों की झड़ी लगा देती है अतुल ने अपने वीडियो में बेंगलुरु से जौनपुर तक
के सफर का भी जिक्र किया है जिसमे उसने बताया की कैसे उसे दो दिन तक का सफर तय
करना होता था चुकि कानून ऐसा है की लड़की जिस शहर की रहने वाली होगी मुकदमा वही
दर्ज होगा 9 केस दर्ज होने से अतुल परेशान हो था |
निकिता सिंघानिया ने गुजारा भत्ता के लिए भी मुकदमा डाला था जबकि
निकिता सिंघानिया खुद 70 हजार रुपैये प्रति माह कमाती थी अत: कोर्ट ने उसके बेटे
के लिए 40 हजार रुपैये की रकम तय कर दी जबकि अतुल का वेतन 80000 हजार रुपैये था |
Dehli Suicide Case :
दिल्ली के माडल टाउन इलाके के रहने वाले पुनीत खुराना ने 54 मिनट का
वीडियो बनाया और सुसाइड कर लिया पुनीत के घर वालों ने पुनीत के ससुराल वालों पर
गंभीर आरोप लगाये |
क्या था पूरा मामला :
आखिर ऐसा क्या हुआ की पुनीत (Puneet Khurana) को सुसाइड करनी पड़ी इसके
लिए हमे पुनीत की शादी तक जाना होगा पुनीत की शादी 2016 को मनिका पाहवा से हुयी थी
दोनों ने साथ मिलकर बिजनेस भी सुरु किया था सुरुआत के दिनों में तो सब ठीक चलता
रहा लेकिन बाद में दोनों में अक्सर विवाद होने लगा दोनों ने तलाक का फैसला किया
इससे पहले की तलाक हो पाता पुनीत खुराना ने सुसाइड कर ली आखिर ऐसा क्या हुआ की
पुनीत खुराना को सुसाइड करनी पड़ी पुनीत ने सुसाइड से पहले यानी 30 दिसंबर 2024 को
मनिका से 15 मिनट बात भी की थी फिर अगले दिन यानी 31 दिसंबर को गले में फंदा डाल
कर सुसाइड कर ली पुलिस मामले की जाँच में जुटी है इसमे क्या होगा ये हम सभी जानते
है |
सुसाइड से पहले रिकॉर्ड किया 59 मिनट का वीडियो :
पुनीत खुराना ने सुसाइड से पहले 59 मिनट का एक वीडियो रिकॉर्ड किया था
बेटे की मौत के बाद पुनीत के घर वालों ने बहू मनिका और उसके घर वालों पर कई गंभीर
आरोप लगाये पुनीत के घरवालों का कहना है की मनिका ने तलाक के अलावा 5 शर्तें और
रखी थी जिसमे प्रति माह 70 हजार रुपैये सामिल थे ये मांग वकील के फीस के लिए की
गयी थी |
पुनीत के घर वालों ने पुलिस को सारे सबूत सौप दिए जिसमे काल
रिकॉर्डिंग भी सामिल है काल रिकॉर्डिंग
सुनने के बाद ये तो पता चल गया की दोनों के रिश्ते बहुत ख़राब थे पुनीत की शादीशुदा
जिन्दगी ही नहीं बिजनेस को लेकर भी दोनों में खूब विवाद होता था |
पुनीत की मौत से पहले मनिका ने 30 दिसंबर को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट
की थी जिसमे लिखा था वो एक टक्सिक रिश्ते में थी अब वो आजाद हो गयी है पुनीत के
घरवालों ने इसे पुलिस को गुमराह करने वाला सन्देश बताया और मनिका और पुनीत की जो
बात हुयी थी उसकी काल रिकॉर्डिंग सबूत के तौर पर सौप दिये |
पुलिस गम्भीरता से कर रही जांच :
पुलिस पुनीत सुसाइड केस (Puneet Suicide Case) मामले को बहुत ही गम्भीरता से लिया है
पुलिस ने पुनीत के परिवार से बात की और पुनीत से सम्बंधित सारे कागज और मोबाइल फोन
अपने कब्जे में ले लिया है उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने
बताया की पुनीत का फोन फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है उचित कार्यवाही
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जायेगी |
पत्नी और ससुरालवालों साधी चुप्पी :
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर पुनीत की पत्नी और
ससुरालवालों ने खामोशी धारण कर रखी है इस घटना को लेकर उनकी कोई प्रतक्रिया सामने
नही आयी है पुलिस भी अपनी जांच का दायरा बड़ा रही है पुनीत की पत्नी और ससुरालवालों
को किसी दिन भी पूंच तांछ के लिये बुलाया जा सकता है |
अतुल के बाद पुनीत की आत्महत्या ने सिस्टम पर खड़े किये सवाल :
अतुल सुभाष की सुसाइड अभी लोग भूले भी नहीं थे
की पुनीत खुराना सुसाइड केस ने एक बार फिर घरेलु हिंसा मानसिक प्रतारणा जैसे कानूनों पर ही सवाल खड़े कर दिए
ये एक बार फिर से साबित हो गया की दहेज़ कानून का जमकर द्रुप्रयोग किया जा रहा अब
वक्त आ गया ही की इस कानून में तर्कसंगत बदलाव किये जाये क्योंकि जो दर्द अतुल
सुभाष और पुनीत खुराना के परिवार वाले सह रहे है और आजीवन सहेंगे उनको उस से
मुक्ति मिल सकेगी |