बेंगलुरु की एक निजी कंपनी में मैनेजर पद पर तैनात बिहार के रहने वाले
अतुल सुभाष(Atul Subhash) ने 24 पन्नो का सुसाइड नोट लिख कर अपनी जीवन लीला ख़त्म
कर ली अतुल ने सुसाइड नोट में जो बातें लिखी है वो दिल को दहला देने वाली है अतुल
ने अपने नोट में ये भी लिखा है की उसकी अस्थियों को तब तक विसर्जित न किया जाये जब
तक उसे न्याय न मिल जाये |
Atul Subhash Suicide Case:
आईये जानते है क्या है पूरा मामला – अतुल सुभाष (उम्र 34 वर्ष)
बेंगलुरु की एक निजी कंपनी में डिप्टी जनरल मैनेजर पद पर तैनात थे अतुल की शादी
2019 में निकिता सिंघानिया से हुयी थी दोने के एक चार वर्षीय बेटा भी था निकिता
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले की रहने वाली थी वही अतुल सुभाष (Atul Subhash) बिहार
के समस्तीपुर जिले के रहने वाले थे जो की बेंगलुरु की एक निजी कंपनी में कार्यरत
थे जिन्दगी हसी खुशी गुजर रही थी अचानक एक वक्त ऐसा की अतुल सुभाष की दुनिया बिखर
गयी और उसे इसकी कीमत अपनी जान देके चुकानी पड़ी अतुल सुभाष के सुसाइड केस ने दहेज़
कानून पर सवालिया निशान खड़े कर दिए है जो आने वाले वक्त तक उठते रहेगें |
शादी की वेबसाइट से हुयी थी दोनों की मुलाकात :
अतुल और निकिता की मुलाकात एक शादी की वेबसाइट से हुयी थी दोनों में
बातचीत होने लगी फिर परिवार वालों ने दोनों की शादी 2019 को करवा दी थी अतुल के
माता पिता ने बताया की निकिता (Nikita) शादी के बाद ससुराल में सिर्फ एक दिन रुकी
थी उसके बाद वह दिल्ली चली गयी |
अतुल सुभाष (Atul Subhash) ने न्याय व्यवस्था को जिम्मेदार ठहराया :
9 दिसंबर को अतुल ने अपने बेंगलुरु घर में पंखे से लटक कर जान से दी
थी अतुल ने सुसाइड के वक्त जो टी-शर्ट पहनी थी उसपे लिखा था जस्टिस इज ड्यू (न्याय
अभी बाकी है ) अतुल सुभाष ने सुसाइड से पहले 80 मिनट का एक वीडियो बनाया था और 24
पन्नों का सुसाइड नोट भी लिखा था जिसमे अतुल ने अपनी पत्नी निकिता और ससुराल वालों
पर गम्भीर आरोप लगाये थे साथ ही अपनी मौत का जिम्मेदार न्यायिक व्यवस्था को ठहराया था |
निकिता ने अतुल पर 9 केस दर्ज कराये थे :
निकिता सिंघानिया ने अतुल सुभास (Atul Subhas ) पर 9 के दर्ज करवाये
थे जिसमे अन-नेचुरल
सेक्स का भी मामला दर्ज करवाया था इस पर अतुल ने अपने वीडियो में कहा था कि अन-नेचुरल
सेक्स तो छोडिये नार्मल सेक्स भी नहीं होता था क्योंकि निकिता 4-5 दिनों तक नहाती
नहीं थी वो अक्सर उस से रोज सेक्स की डिमांड करती थी लेकिन वो सर दर्द का बहाना
बना कर इसे टाल देता था |
बेंगलुरु से जौनपुर का दो दिनों तक का सफर :
निकिता सिंघानिया मूलतः उत्तर प्रदेश के जौनपुर
जिले की रहने वाली थी उसने अपने सारे केस जौनपुर से ही दर्ज करवाये थे जिसकी वजह
से अतुल और परेशान रहता था क्योकि बेंगलुरु से जौनपुर का सफर दो दिनों तक का होता था
जिस कारण अतुल बहुत ज्यादा मानसिक तनाव में रहता था |
अतुल ने 4 लोगों को बताया था अपनी सुसाइड का जिम्मेदार :
अतुल सुभाष ने 9 दिसंबर को सुसाइड से पहले अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया
,सास निशा सिंघानिया,साले अनुराग और निकिता के चाचा सुशील सिंघानिया को अपनी मौत
का जिम्मेदार बताया था जो सुसाइड नोट अतुल ने लिखा था वो 24 पन्नो का था जिसमे इन चारों
नामों का का जिक्र किया था |
अतुल ने सुसाइड नोट में 21 मार्च 2024 की घटना का जिक्र किया :
अतुल सुभाष ने अपने सुसाइड नोट में 21 मार्च 2024 की घटना का जिक्र
किया जिसमे उन्होंने बताया की वह और पत्नी निकिता जज के चेंबर में मौजूद थे अतुल
ने बताया की निकिता ने कहा की तुम सुसाइड क्यों नहीं कर लेते इस पर जज कौसिक हंसने
लगी इस से पहले अतुल ने कहा था की मैम अगर आप एनसीआरबी का डाटा देखें तो आपको पता
चलेगा की कितने लोग झूठे केसों की वजह से सुसाइड कर रहे है |
अतुल सुभाष ने जज पर भी 5 लाख रुपैये मागने के आरोप लगाये थे :
अतुल सुभाष ने अपने सुसाइड नोट में आरोप लगाए थे उन्होंने लिखा था की
जज केस सेटलमेंट करवाने के लिए 5 लाख रुपैये की घूंस मांग रही थी |
ये भी पढ़े:Puneet Khurana:नये साल के आने से पहले दिल्ली के
कारोबारी ने की आत्महत्या