Ind Vs Aus:पहले सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर चैपियंस ट्राफी के फाइनल में लगातार तीसरी बार बनायी जगह

Ind Vs Aus:पहले सेमीफाइनल  में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर चैपियंस ट्राफी के फाइनल में लगातार तीसरी बार बनायी जगह

 India Vs Australia Champions Trophy 2025 :

मंगलवार को दुबई में खेले गए पहले सेमिफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर चैपियंस ट्राफी के फाइनल में प्रवेश किया पाकिस्तान के खिलाफ शतक बनाने वाले विराट कोहली ने एक फिर अपना जलवा बिखेरा और सेमीफाइनल में 84 रनों की शानदार पारी खेली |

Ind Vs Aus: पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने 265 रनों का दिया लक्ष्य

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया भारतीय गेंदबाजों के लिए हमेशा सरदर्द साबित हुए ट्रेविस हेड को इस बार भारत के स्टार स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने 39 रनों के स्कोर पर आउट किया हेड को 39 रन बनाने में दो जीवनदान मिले जिसमे समी ने अपने ही ओवर में हेड का रिटर्न कैच भी छोड़ा था  |

स्टीव स्मिथ ने खेली 73 रनों की पारी :

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने दुबई की धीमी पिच पर 96 गेंदों पर 73 रनों की पारी खेली जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया की टीम 264 रनों के सम्मान जनक स्कोर तक पहुचने में कामयाब रही ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कैरी ने 57 गेंदों पर 61 रनों की पारी खेली एक समय ऑस्ट्रेलिया की टीम 300 रनों के आंकड़े छूने करीब लग रही थी लेकिन श्रेयष अय्यर के सटीक थ्रो ने एलेक्स कैरी को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया इसके बाद कोई भी ऑस्ट्रेलिया का बल्लेबाज टिक नहीं पाया और पूरी टीम 49.3 ओवर में आल आउट हो गयी ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज मैक्सवेल ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाए अक्षर पटेल ने मैक्सवेल को 7 रनों के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया |

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 265 रनों का लक्ष्य :

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की टीम ने 43 रनों पर दो विकेट गवा दिए भारतीय दर्शको को रोहित शर्मा से बहुत उम्मीदें थी लेकिन भारतीय कप्तान ने दर्शको को निराश करते हुए 29 गेंदों पर 28 रनों की छोटी लेकिन आकर्षक पारी खेली भारतीय कप्तान ने अपनी पारी में 3 चौके और 1 छक्का लगाया ऐसा लग रहा था की आज रोहित शर्मा की तरफ से बड़ी पारी देखने को मिलेगी लेकिन कोनोली को स्वीप मारने के चक्कर में रोहित शर्मा पगबांधा (एलबीडबल्यू) आउट हो गये भारत का पहला विकेट शुभमन का गिरा शुभमन ने 11 गेंदों पर 8 रन बनाये उस वक्त भारत का स्कोर 30 रन था |

श्रेयष अय्यर और विराट कोहली ने टीम को सभाला :

चेज मास्टर के रूप में विख्यात भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने मोर्चा सभाला उनका साथ दिया भारतीय टीम के मिडिल आर्डर की बैकबोन कहे जाने वाले बल्लेबाज श्रेयष अय्यर ने दोनों ने 26 ओवर तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया श्रेयष का विकेट 27वे ओवर में गिरा उनको जांपा ने 45 रन के निजी स्कोर पर आउट किया उस श्रेयस जब आउट हुए उस वक्त भारत का स्कोर 27 ओवर में 134 रन था उसके बाद अक्षर पटेल ने विराट के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी की अक्षर ने 30 गेंदों पर 27 रन बनाये |

हार्दिक पांड्या ने लगाये तीन छक्के :

भारतीय टीम के आलराउडर हार्दिक पांड्या ने भारतीय टीम पर बड रहे रनरेट का दबाव कम करते हुए 24 गेंदों पर 28 रनों की पारी खेली जिसमे तीन छक्के और 1 चौका शामिल था विराट कोहली उस वक्त आउट हुए जब भारतीय टीम लगभग जीत के करीब थी और ऐसा लग रहा था की आज विराट के बल्ले से एक और शतक देखने को मिलेगा लेकिन 85 रनों के स्कोर पर जांपा ने उनको कैच आउट कराया उस वक्त भारत का स्कोर था 225 रन थ |

छक्का मारकर लोकेश राहुल ने दिलायी जीत :

लोकेश राहुल ने छक्का मारकर भारतीय टीम को जीत दिलायी लोकेश राहुल ने अविजित 34 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली जिसमे दो चौके और दो छक्के शामिल रहे |

स्कोर बोर्ड:

ऑस्ट्रेलिया -264/10 (49.3 ओवर )

इंडिया -267/6 (48.1 ओवर )

Highlights:

1-लोकेश राहुल ने एकदिवसीय में 3000 हजार रन बनाये राहुल ने सेमीफाइनल में अविजित 42 रन बनाये |

2-लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली ने 166 पारियों में 8000 रन बनाये जो की एक रिकॉर्ड है इस पहले ये रिकॉर्ड सचिन के नाम था |

3-विराट कोहली आइसीसी के नाकआउट मैच में 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने |

भारत की जीत से पाकिस्तान को लगा आघात :

दुबई में खेले गए पहले सेमीफाइनल में जब भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराया तो पकिस्तान को बहुत बड़ा झटका लगा और फाइनल मैच दुबई पहुच गया आपको बताते चलें की चैपियंस ट्राफी की मेजबानी पकिस्तान कर रहा है मेजबान होने के नाते फाइनल मैच पकिस्तान में होना था लेकिन भारत ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान का दौरा करने से मना कर दिया था इसी वजह से भारत ने अपने सभी मैच दुबई में खेले अब जब भारत फाइनल में पहुच गया है तो ये साफ हो गया की अब चैपियंस ट्राफी का फाइनल मुकाबला दुबई में रविवार को खेला जायेगा | 


और नया पुराने