Ind Vs Nz :चैपियंस ट्राफी टूर्नामेंट 2025
भारत ने कल खेले गये चैपियंस ट्राफी के ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड को
44 रनों से शिकस्त दी भारत की तरफ से रहस्मयी स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट
लेकर न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी |
India Vs Newzealand :
भारत ने चैपियंस ट्राफी के आखिरी लीग मैच में न्यूजीलैंड को 44 रनों
से हरा कर अपना विजयी अभियान जारी रखा इस से पहले मैच में भारत ने बांग्लादेश और
पकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी भारत का सेमीफायनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से 4 मार्च
को होगा भारत ने अपने ग्रुप के सभी मैच जीत कर पूरे 6 अंक बटोरे इस तरह से भारत
अपने ग्रुप में टॉप पर है |
पांच स्पिनर्स को लेकर उठे थे सवाल :
भारत ने जब टीम सेलेक्सन में पांच स्पिनर्स को जगह दी थी तो कई लोगों
ने सवाल उठाये थे लेकिन कोच गौतम गंभीर दुबई पांच स्पिनर्स क्यों लेके गये थे ये
कल खेले गये इंडिया बनाम न्यूजीलैंड (India Vs Newzealand ) मैच से सबको पता चल
गया |
भारत ने अपने आखिरी लीग मुकाबले में न्यूजीलैंड के विरुद्ध चार
स्पिनर्स को उतारकर बता दिया की भारत ने घर पर ही दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच
का अच्छे से होमवर्क कर लिया था इस स्टेडियम में कई मैच खेले गए जिस से पिच धीमी
हो गयी इसी बात को ध्यान में रखते हुए भारत ने दुबई की पिचों के लिए पांच स्पिनर्स
का चुनाव किया था |
भारत का शीर्षक्रम हुआ फेल :
भारतीय टीम की बल्लेबाजी की जान कहे जाने वाले शीर्षक्रम रोहित शर्मा
,विराट कोहली,शुभमन गिल 30 रनों पर पवेलियन लौट गये एक समय ऐसा लग रहा था की
भारतीय टीम शायद 200 रनों का आंकड़ा भी न छू पाए लेकिन श्रेयस अय्यर (79) और अक्षर
पटेल (42) ने एक अच्छी साझेदारी करके किवी गेंदबाजों के हौसलों को पस्त कर दिया
उसके बाद रही सही कसर हार्दिक पांड्या (45) ने पूरी कर दी भारत ने 50 ओवर खेलते
हुए 249 रन बनाये |
न्यूजीलैंड को मिला 250 रनों का लक्ष्य :
श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने
न्यूजीलैंड को 250 रनों का लक्ष्य दिया न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के सामने 250
रनों का लक्ष्य बहुत बड़ा नहीं था लेकिन दुबई की धीमी पिच पर ये लक्ष्य पहाड़ जैसा
साबित हुआ 250 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को पहला झटका
रचिन रविन्द्र के रूप में लगा जिनको हार्दिक पांड्या ने आउट किया उसके बाद
विलियमसन (81) को छोड़ कर कोई भी किवी बल्लेबाज दुबई की घूमती हुयी पिच पर टिक नही
पाया और न्यूजीलैंड की पूरी टीम 45.3 ओवर में 205 रनों पर आलआउट हो गयी |
वरुण चक्रवर्ती की घूमती गेंदों पर नाचते नजर आये किवी बल्लेबाज :
कप्तान रोहित शर्मा ने हर्षित राणा को बहार करके वरुण चक्रवर्ती पर
दांव खेला कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए हर्षित ने 10 ओवर में 42 रन देकर
5 विकेट लिए इस मैच में 9 विकेट स्पिनर्स और एक विकेट हार्दिक पंड्या ने लिया जो
की तेज गेंदबाज है |
300वा मैच खेलने उतरे विराट कोहली :
अपना 300वां मैच खेलने विराट कोहली उतरे दर्शकों को विराट से एक बड़ी
पारी की उम्मीद थी लेकिन ग्लेन फिलिप्स ने विराट का शानदार कैच पकड़ कर उनको
पवेलियन का रास्ता दिखाया विराट कोहली ने 17 रनों की पारी खेली फिलिप्स के इस
शानदार कैच पर विराट कोहली भी हैरान थे,चैपियंस ट्राफी का सेमीफायनल 4 मार्च को
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जायेगा |
भारत की तरफ से वरुण चक्रवर्ती ने बनाया रिकॉर्ड :
1-वरुण चक्रवर्ती भारत की तरफ से अपने दूसरे ही एकदिवसीय मैच में पांच
विकेट लेने वाले पहले भारतीय बने |
2-इससे पहले भारत की तरफ से खेलते हुए स्टुअर्ट बिन्नी ने अपने तीसरे
एकदिवसीय मैच में पांच विकेट लिए थे |
Highlights :
- वरुण चक्रवर्ती बने प्लेयर आफ द मैच वरुण चक्रवर्ती ने 42 रन देकर पांच विकेट झटके |
- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मार्च को खेला जायेगा सेमीफायनल मैच |
- 2 गेंदबाजों द्वारा एक ही चैपियंस ट्राफी मैच 5 विकेट लेने का कारनामा पहली बार किया गया |