Champions Trophy Final: भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर जीती चैपियंस ट्राफी

Chaimpion Trophy Final: भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर जीती चैपियंस ट्राफी

 PHOTO CREDIT-BCCI

Ind vs Nz Final 2025 :

टीम इंडिया ने रविवार को खेले गये चैपियंस ट्राफी (Chaimpions Trophy) के फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर 2025 की चैपियंस ट्राफी अपने नाम की फाइनल मुकाबले में जीत के नायक भारतीय कप्तान रोहित शर्मा रहे जिन्होंने जीत की पटकथा लिखी रोहित शर्मा ने अपने आलोचकों को चुप कराते हुए शानदार 76 रनों की पारी खेली और फाइनल में प्लेयर आफ दा मैच बने |

ICC CHAMPIONS TROPHY 2025 :

भारत ने रविवार को न्यूजीलैंड 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्राफी अपने नाम की बल्कि 25 साल पुराना हिसाब भी चुकाया 25 साल पहले नैरोबी में खेले गए चैंपियंस ट्राफी  के फाइनल में भारत को न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था |

India Vs Newzealand Full Highlights:

भारत ने कीवियों को दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्राफी के फाइनल मुकाबले में चार विकेट से हराकर 25 साल पुराना बदला चुकाया इसी के साथ भारतीय टीम ने 12 साल बाद तीसरी बार चैंपियंस ट्राफी को अपने नाम किया फाइनल में किवी कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी की और टीम इंडिया को 252 रनों का स्कोर दिया जवाब खेलने उतरी भारतीय टीम ने 49 ओवर में चार विकेट शेष रहते हुए लक्ष्य को हासिल कर लिया भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुए सर्वाधिक 76 रन बनाये |

CHAMPIONS TROPHY 2025 :

फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पूरे 50 ओवर बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 251 रन बनाये न्यूजीलैंड की तरफ से ब्रेसवेल ने 40 गेंदों पर नाबाद 52 रन बनाये |

न्यूजीलैंड ने की सधी हुयी शुरुआत :

न्यूजीलैंड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरुआत की किवी टीम के सलामी बल्लेबाज विल यंग और रचिन रविन्द्र ने पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े ऐसा लग रहा था की न्यूजीलैंड दुबई में 300 रनों का आंकड़ा पार कर जायेगा लेकिन भारत के मिस्ट्री स्पिनर कहे जाने वाले वरुण चक्रवर्ती ने विल यंग को आउट करके न्यूजीलैंड की टीम को पहला झटका दिया |

विल यंग का विकेट गवाने के बाद न्यूजीलैंड की टीम बैकफुट पर आ गयी विल यंग ने 15 रन बनाये दूसरी तरफ से गेंदबाजी करने आये कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए केन विलियम्सन और रचिन रविन्द्र को पवेलियन का रास्ता दिखाया ये दोनों ही बल्लेबाज न्यूजीलैंड के प्रमुख बल्लेबाज थे इनको न्यूज़ीलैंड टीम की रीड की हड्डी भी कहा जाता है लेकिन कुलदीप यादव ने कमाल करते हुए इन दोनों बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया |

एक समय किवी बल्लेबाज 6 रनों से ज्यादा की औसत से रन बना रहे थे लेकिन 18 रनों के अन्दर तीन विकेट गवाने के बाद न्यूजीलैंड टीम के रनों की रफ़्तार पर ब्रेक लग गया |

रचिन रविन्द्र ने 37 और विलियम्सन ने 11 रनों की पारी खेली 18 रनों के भीतर तीन विकेट गवाने के बाद न्यूजीलैंड का रनरेट 4 रनों से भी कम का हो गया डेरिल मिचेल ने टॉम लाथम और ग्लेन फिलिप्स के साथ 57 रनों की साझेदारी की

डेरिल मिचेल ने पहले टॉम लाथम के साथ 33 रनों की साझेदारी की उसके बाद ग्लेन फिलिप्स के साथ 57 रन जोड़े |

टॉम लाथम अच्छी लय में दिख रहे थे लेकिन भारतीय टीम के स्टार आलराउंडर ने लाथम को आउट करके किवी टीम को तगड़ा झटका दिया अभी न्यूजीलैंड की टीम इस झटके से उभर भी नही पायी थी की वरुण चक्रवर्ती ने ग्लेन फीलिप्स को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया |

डेरेल मिचेल ने अपने वनडे करियर का लगाया 8वा अर्धशतक :

मिचेल ने न्यूजीलैंड की तरफ से सभल कर खेलते हुए 101 गेंदों पर 63 रनों की शानदार पारी खेली आखिरी ओवरों में ब्रेसवेल ने आक्रामक पारी खेली ब्रेसवेल ने 40 गेंदों में 53 रनों की नाबाद पारी खेली वही किवी कप्तान मिचेल सैंटनर 8 रन बनाकर आउट हुए |

वरुण और कुलदीप यादव ने लिए दो-दो विकेट :

भारतीय स्पिनरों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम को बड़ा स्कोर बनाने से रोका कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट लिए वही रविन्द्र जडेजा ने 1 विकेट लिया | समी के खाते में भी एक विकेट आया |

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने की शानदार शुरुआत :

न्यूजीलैंड द्वारा दिए गये 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार शरुआत की भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने धुआधार शरुआत की रोहित ने शुभमन गिल के साथ मिल कर पहले विकेट के लिए 105 रन जोड़े | 

Champions Trophy Final: भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर जीती चैपियंस ट्राफी
शुभमन गिल ने 50 गेंदों का सामना करते हुए 31 रनों का योगदान दिया गिल  का विकेट 105 रनों के स्कोर पर गिरा उसके बाद तीसरे नंबर पर आये विराट कोहली भी एक रन बना के एलबीडबल्यू आउट हुए विराट ने रिव्यू भी लिया लेकिन उसमे भी वह विकेट के सामने पाए गए और थर्ड अम्पायर ने उनको आउट दिया भारत ने 2 रनों के भीतर ही अपने दो विकेट गवां दिए लेकिन रोहित शर्मा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रही भारतीय कप्तान ने 41 गेंदों में अपने वनडे करियर का 58वां अर्द्धशतक लगाया रोहित शर्मा रनरेट बढाने के चक्कर में स्टंप आउट हुए उनका विकेट रचिन रविन्द्र ने लिया | आउट होने से पहले रोहित शर्मा ने 83 गेंदों में 76 रन बनाये अपनी इस पारी के दौरान रोहित ने सात चौके और तीन छक्के लगाए उसके बाद अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर ने 61 रनों की शानदार साझेदारी निभाकर न्यूजीलैंड की उम्मीदों पर पानी फेर दिया वही के एल राहुल ने 33 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 34 रनों की पारी खेली भारत की तरफ से जीत का चौका रविन्द्र जडेजा के बल्ले से निकला |

स्कोर बोर्ड :

न्यूजीलैंड – 251/7 (50 ओवर )

इंडिया -254/6 (49 ओवर )

प्लेयर आफ दा मैच :रोहित शर्मा 


और नया पुराने