Kisan Samman Nidhi Yojana :
किसान भाईयों के लिए खुशखबरी है किसानों को
मिलने वाली सम्मान निधि (Samman Nidhi) की 21वी
किश्त की तारीख की घोषणा होने वाली है दिवाली से पहले माननीय प्रधानमंत्री 21
किश्त को जारी करेंगे यह खबर आप PM KISAN सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते
है हलाकि अभी आधिकारिक रूप से तारीख की पुष्टि होनी बाकी है |
Samman Nidhi Yojana:
भारत सरकार कई लाभकारी योजनायें चला रही है
जिससे आम लोगों को बहुत फायदा मिल रहा है उन्ही में से एक है प्रधानमंत्री किसान
सम्मान निधि योजना (Pm Samman Nidhi Yojana) इस योजना के तहत सभी किसान
भाईयों हर साल 6 हजार रुपैये की साहयता राशि दी जाती है 6 हजार रुपैये किसान
भाईयों को साल में दो – दो हजार की किस्तों में दिए जाते है अब तक
किसानों के खातों में 20  किश्ते डाली जा
चुकी है अब किसान भाईयों को इंतजार था 21 वी किश्त का तो अब वो इंतजार ख़त्म होने
वाला है पी एम किसान सामान निधि(PM KISAN)
की वेबसाइट पर 21वी किश्त की घोषणा जल्द होने वाली है हो यह किश्त दिवाली  को देश के प्रधानमंत्री जारी करेंगे 20 वी किश्त
अगस्त के महीने में जारी की गयी थी |
डीबीटी(DBT)के माध्यम से खाते में ट्रांसफर होगी 21वी
किश्त :
किसान भाईयों के खाते में 21वी किश्त डीबीटी(Direct Benefit Transfer) के माध्यम से  की जाएगी किसी भी किसान का खाता डीबीटी से लिंक
नहीं है तो उन किसानो को सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल पायेगा |
कैसे लिंक करवाये खाता :
अगर आपका खाता डीबीटी से लिंक नहीं है तो अपने
बैंक में जाकर संपर्क करना होगा और एक प्रार्थना पत्र लिख कर बैंक मैनेजर को देना
हो कुछ ही दिनों में आपका बैंक खाता डीबीटी से लिंक हो जायेगा और आप 21वी किश्त का
लाभ ले सकेंगे |
ई-केवाईसी (E-KYC) करवाना जरुरी :
अगर आप ने ई-केवाईसी नहीं करवाई है तब भी आप इस
योजना का लाभ नहीं ले सकते इस लिए जरुरी है की आप अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र में
जाकर ई-केवाईसी करवा ले और 21वी किश्त का लाभ लें ई-केवाईसी दो तरह से की जा सकती
है एक ओटीपी बेस होती है जिसके लिए आपके आधार कार्ड में फोन नंबर लिंक हो आवश्यक
है अगर आधार में फोन नंबर नहीं लिंक है तो ओटीपी बेस ई-केवाईसी नहीं हो पायेगी
ई-केवाईसी का दूसरा तरीका ये है की आप अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र जाके अंगूठा लगा
के ई-केवाईसी करवा ले जिससे की आप किसान सम्मान निधि (Samman Nidhi Pm Kisan) का लाभ उठा सकें |
अगर आपको अभी तक प्रधानमंत्री सम्मान निधि
योजना का लाभ नहीं मिला है तो आप तुरंत अपने किसी नजदीकी जनसेवा केंद्र में जाकर
रजिस्ट्रेशन करवा ले जिससे की आपको सम्मान निधि की आने वाली 21वी किश्त का लाभ मिल
सके रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आपके आधार में फ़ोन नंबर लिंक होना जरुरी है क्योकि
जब रजिस्ट्रेशन किया जाता है तो ओटीपी उसी फ़ोन नंबर पर भेजी जाती है जो नंबर आपके
आधार में लिंक होगा अगर आधार कार्ड में फ़ोन नंबर नहीं लिंक है तो रजिस्ट्रेशन
अमान्य हो जायेगा |
रजिस्ट्रेशन
कैसे करे ? :
प्रधानमंत्री सम्मान निधि रजिस्ट्रेशन  (Pradhanmantri Kisan Samman Nidhi Registration ) प्रक्रिया बहुत ही आसान है
आप घर बैठ कर भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
आवेदन का स्टेटस कैसे चेक
करें :
आईये जानते है क्या है रजिस्ट्रेशन करने की
ऑनलाइन प्रक्रिया स्टेप बायी स्टेप
प्रधानमंत्री किसान योजना की वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर जाये |
राइट साइड पर Farmers Corner का विकल्प मिलेगा |
Beneficiary Status के ऑप्शन पर क्लिक करें |
आधार नंबर, बैंक खाता संख्या या मोबाइल नंबर में से कोई एक
विकल्प चुनें |
तीनों में से एक विकल्प भर कर गेट डाटा बटन पर
क्लिक करें |
गेट डाटा पर क्लिक करते ही आपको सभी किस्तों की
जानकारी मिल जाएगी |
FTO is generated and Payment confirmation is
pending लिखा
हुआ आ रहा है तो इसका मतलब है कि आपकी किश्त प्रोसेस हो रही है |
भारत सरकार (Goverment
Of India) द्वारा
चलायी जा रही कुछ महत्वपूर्ण जनहितकारी परियोजनाये :
- पीएम-सूर्य घर: मुफ़्त बिजली योजना |
- इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम
     2024 |
- एआईसीटीई यशस्वी योजना |
- स्वच्छ भारत अभियान |
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि
     योजना |
-  प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा
     योजना |
- आत्मनिर्भर भारत अभियान |
ऐसी कई सारी जनहितकारी योजनाये केंद्र सरकार
चला रही है जिससे आम जनमानस का जीवन यापन सरलता से हो रहा है |
