Haryana Crime News : 1 मार्च को रोहतक के एक व्यपारी की गोलीमार कर हत्या कर दी गयी कारोबारी को 15 से 20 गोलिया मारी गयी है गैंगस्टर रोहित गोदारा और लारेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गो ने इसकी जिम्मेदारी ली है उनके कई पोस्ट सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे है |
मृतक के भाई अमित मुंजाल
ने बतया की कई महीनों से उसे लगातार धमकी भरे फ़ोन आ रहे थे मृतक का नाम मुंजाल
उर्फ़ गोदा बतया जा रहा है |
शादी समारोह में जा रहे थे मुंजाल:
मुंजाल उर्फ़ गोदा
गरूग्राम से अपनी मां और बीवी और बच्चों के साथ संगरूर जा रहे थे जहा पर रस्ते में
वो खाना खाने के लिए रुके थे |
रोहतक के लाखन माजरा कस्बे के पास घटी घटना :
ये घटना उस वक्त घटी जब
मुंजाल रोहतक के पास पड़ने वाले लाखन माजरा कस्बे के निकट एक होटल में खाना खाने के
लिये रुके थे अचानक एक सफेद कलर की कार आती है जिसमे तीन बदमाश सवार थे उन्होंने
आते ही ताबड़तोड़ फायरिग कर दी जिस से मुंजाल की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी फायरिग से
चारों तरफ दहशत का माहौल बन गया घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पे पहुच गयी और
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया ,और इस पूरे मामले
में पुलिस कार्यवाही करने में जुट गयी है |