आज सुबह बाबा तरसेम सिंह की दो अज्ञात बदमाशों
ने गोली मारकर हत्या कर दी दोनों हमलावर बाईक से आये थे |
बाबा तरसेम सिंह की आज सुबह AK-47 से लैस दो
हमलावारो ने गोली मारकर हत्या कर दी गयी हमलावरों की ये घटना CCTV में कैद हो गयी
|
Udhamsingh nagar : उतराखंड के जिले उधमसिंह नगर के रहने वाले बाबा तरसेम की हत्या उस वक्त की गयी जब वो कुर्सी पे बैठे थे तभी अचानक दो अज्ञात हमलावर बाईक से आये और AK-47 से फायरिंग करने लगे अचानक हुए इस हमले से बाबा तरसेम सिंह कुर्सी से गिर गये ये पूरी घटना पास लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गयी |
घटना से पूरे जिले में हडकंप :
बाबा तरसेम सिंह की दिन दहाड़े हुयी हत्या से
पूरे उधमसिंह नगर में हडकंप मच गया हत्या की घटना पूरे जिले में आग की तरह फ़ैल गयी
हत्या किस वजह से हुयी है ये अभी स्पष्ट नहीं हुआ है |
आईये जानते है बाबा तरसेम सिंह के बारे में :
बाबा तरसेम सिंह गुरूद्वारे के सेवादार थे वो गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब के गुरुद्वारा की
देखरेख करते थे अभी कुछ समय बाद गुरूद्वारे कमेटी का चुनाव होना था इस हत्याकाण्ड
को चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है |
सीने में लगी दो गोलियां :
बाबा तरसेम सिंह के साइन
में दो गोलिया लगी जिस से वो घायल हो गये उनको खटीमा के हॉस्पिटल में भर्ती कराया
गया जहा पर उपचार के दौरान तरसेम सिंग ने दम तोड़ दिया इस मामले के लिए SIT का गठन
कर दिया गया है जो इस पूरे मामले की जांच करेगी |
ये भी पढ़े : SEETAPUR NEWS : उत्तर प्रदेश के
सीतापुर जिले में पुजारी की होली वाले दिन हत्या