Gujraat news : कलयुगी बेटे ने माँ बाप से की बात करनी बंद कर्ज के बोझ में दबे माता पिता ने की आत्महत्या

gujraat news sucide case

आज आप को ऐसी क्राइम स्टोरी बतायेगे जो एक सभ्य समाज पर कलंक है ये कहानी पढने के बाद शायद हम सबको अपने सभ्य होने का अहसाश हो पाए हम सभी अपने बच्चों की खुशी चाहते है और हर वो चीज करते है जो हमारे बच्चों  के हित में हो लेकिन कुछ कहानिया ऐसी है जो पूरे समाज को कलंकित करती है ऐसी ही घटना गुजरात की है जहा पर माँ बाप अपने बेटे के लिए सब कुछ करते है लेकिन वही बेटा बहु उनकी मौत का कारण बनता है |


आईये जानते है पूरे घटना क्रम के बारे में :


गुजरात में रहने वाले 66 वर्षीय चुन्नीभाई गेडिया और उनकी 64 वर्षीय पत्नी मुक्ता, जो सरथाना क्षेत्र में मीरा एवेन्यू में रहते थे उनका एक बेटा जिसका नाम पियूष था उन्होंने उसे बड़े प्यार से पाला था उनका उसकी हर वो मांग पूरी करते थे जिसके लिए वो जिद करता था माँ बाप का सिर्फ एक ही सपना था की वो उसको पढ़ा लिखा के एक काबिल इन्सान बनाये और आंगे चल के बुढ़ापे में उनका बेटा सहारा बने लेकिन कहते है की कभी कभी कर्म ही काम नही आता है कुछ चीजे विधाता जो भाग्य में लिख के भेजता है वो कभी नहीं मिटता है चुन्नीभाई गेडिया  और उनकी पत्नी मुक्ता ने अपने कर्मो में कोई कमी नहीं रखी थी लेकिन वो अपने भाग्य से हार गये आज हमारे समाज में पुत्र का होना ही सब कुछ माना जाता है क्योकि हमारे इस समाज में एक धारणा बनी हुयी है की पुत्र से वंश आंगे बढेगा बेटियों के विषय में अक्सर आप सबने सुना होगा की बेटिया पराये घर की होती है आज इस कहानी को बताना सिर्फ एक उद्देश्य और इस समाज को ये भी बताना है की बेटा और बेटी दोनों एक समान होते है चलिए अब बात करेंगे पियूष की जिसको चुन्नी भाई गेडिया ने अच्छे स्कूल में पढाया और उसको हर वो चीज दी जसको पियूष मागता था पियूष की पढाई ख़त्म होने के बाद पियूष जॉब की तलाश करने लगता लेकिन उसको उसके पसंद की नौकरी कही मिलती नही है वह अपने घर में माँ बाप से बात करता है और बताता है की वह फायनेन्स कम्पनी खोलना चाहता है माता पिता पियूष की बात मान लेते है और जो कुछ जमा पूंजी और जो गहने होते है वो सारे बेच कर पियूष को पैसा दे देते है पियूष को धीरे धीरे फायनेन्स कम्पनी में घाटा होने लगता है और उसकी कम्पनी घाटे में आ जाती पियूष फायनेन्स का काम बंद कर देता है |


कनाडा जाने की बात की :


पियूष अपने माँ बाप से कनाडा जाने की बात करता है चुन्नी भाई गेडिया की सारी जमा पूँजी पहले ही खर्ज हो चुकी होती है घर में जो जेवर होते है वो भी बिक चुके होते है चुन्नी भाई पियूष को समझाते है की उनके पास अब पैसा नही है जिससे वो उसे कनाडा भेज सके |


पैसे का इंतजाम न होने के कारण पियूष उदास रहने लगता चुन्नी लाल को बेटे की हालत देखी नहीं जाती है चुन्नी भाई अपने सभी रिश्तेदारों  से पैसे उधार लेते है चुन्नी भाई ने कुल मिलाकर 40 लाख उधार लिए थे चुन्नी भाई को यकीन था की उनका बेटा कनाडा में अच्छी जॉब करने के दौरान सारी उधारी चुका देगा इसी उम्मीद से उन्होंने इतनी बड़ी रकम उधार ली थी |


chunni bhayi gediya



पियूष के कनाडा जाने से माता पिता बहुत खुश थे :


पियूष के कनाडा जाने से चुन्नी भाई और मुक्ता देवी बहुत खुश थी धीरे समय बीत रहा पियूष ने कनाडा में पायल नाम की लड़की से प्रेमविवाह कर लिया माता पिता को बाद में बताया एकलौते बेटे के प्रेम विवाह से चुन्नी भाई को धक्का तो लगा लेकिन उन्होंने बेटे की खुशी के लिए ये भी स्वीकार कर लिया धीरे धीरे रिश्तेदारों ने पैसे मागना शुरू कर दिया चुन्नी भाई ने पियूष से बात कुछ दिनों तक पियूष फ़ोन से बात करता रहा लेकिन अचानक से उसने फ़ोन उठाना बंद कर दिया पियूष के फ़ोन न उठाने से और रिश्तेदारों के तानों से चुन्नी भाई और उनकी पत्नी मुक्ता देवी बीमार रहने लगते है |


ये भी पढ़े : Mandeep Kour Sucide Case : अमेरिका में रहने वाले पति ने जब अपनी पत्नी को रहन सहन की वजह से दिए ताने


पियूष कनाडा से भारत आता है :


पियूष कनाडा से भारत आता है लेकिन वह अपने बीमार माँ बाप को देखने तक नहीं जाता वह अपने दोस्तों से मिलने चला जाता है इस बात से आहत चुन्नी भाई को और सदमा लगया है उन्होंने ने ये कल्पना भी नही की थी की जिस बेटे को इतने नाजों से पाला था वही बेटा उनसे मुह मोड़ लेगा |


पियूष की पत्नी पायल ने की बुजुर्ग दंपति की बेज्जती :


पियूष की पत्नी पायल ने पैसे को लेकर बुजुर्ग दंपति की जमकर बेज्जती की और कर्ज लिए हुए पैसे देना से मना कर दिया पियूष की पत्नी द्वारा किये गये दुर्व्वाहर से आहत दंपति ने कुछ दिनों बाद आत्महत्या कर ली दंपति ने मरने से पहले एक ख़त भी लिखा जिसमे उन्होंने पियूष द्वारा किये गये अपमान का जिक्र किया और ये भी लिखा की लाश को पियूष को हाथ भी न लगाने दिया जाये शायद उनमे ही कोई कमी रही हो जो भगवान् ने ऐसी औलाद दी |


ये भी पढ़े : Haryana News : शिक्षक ने चुनाव ड्यूटी से बचने के लिये अपनाया अनूठा तरीका

 

और नया पुराने