Haryana News : शिक्षक ने चुनाव ड्यूटी से बचने के लिये अपनाया अनूठा तरीका

election 2024

 

JIND News : हरियाणा ने से एक बहुत ही अनोखी खबर सामने आयी है जिसमे एक पुरुष शिक्षक ने चुनाव ड्यूटी से बचने के लिए खुद को महिला बताया और ये भी बताया की वह गर्ववती है इस लिए चुनाव ड्यूटी करने में अश्मर्थ है  उसका यह जूठ पकड़ा नहीं जाता अगर उसके सहपाठी ने निर्वाचन अधिकारी को सच बताया न होता |


निर्वाचन अधिकारी ने बैठायी जांच :


जिला निर्वाचन अधिकारी ने जांच की तो पाया की जिस महिला ने अपने गर्ववती होने के आधार पर छुट्टी मागी थी वह तो पुरुष है जैसे ही ये मामला खुला पूरे महकमे में हडकम्प मच गया जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्राचार्य को बुलाकर जमकर फटकार लगयी अध्यापक के खिलाफ जांच बैठा दी गयी है जिला निर्वाचन ने उन सबकी लिस्ट मांगी है जिन्होंने चुनाव से टीक पहले छुट्टी ली है |


चुनाव की ड्यूटी से बचने के लिए अपनाया ये अनूठा तरीका :


जिला निर्वाचन अधिकारी ने बतया की कर्मचारी ऐसा भी कर सकते है यकीन नहीं होता है ये चुनाव ड्यूटी से बचने के लिए अपने आप में अनोखा मामला है अधिकारी ने ये भी की इस घटना के संज्ञान में आने के बाद जितने कर्मचारियों ने चुनाव से ठीक पहले छुट्टी ली है उनकी जांच की जा रही है |


आईये जानते है क्या है पूरा मामला :


चुनाव में ड्यूटी करने के लिए जिला प्रशासन ने सभी विभागों से डाटा मांगा था जींद के डाहौला स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ने जो डाटा भेजा शिक्षक सतीश कुमार को गर्ववती महिला बताया गया बताते चले सतीश कुमार बतौर हिंदी शिक्षक तैनात है किसी भी महिला कर्मर्चारी के गर्ववती होने पर उसकी ड्यूटी नहीं लगायी जाती है ये शिक्षक सतीश कुमार पहले से ही जानता था और प्राचार्य की मिलीभगत से उसने खुद को चुनाव ड्यूटी से बचने के लिए गर्ववती महिला घोषित कर दिया निर्वाचन अधिकारी ने जब सभी को अपने ऑफिस में बुलया तो सभी अपने अपने बचाव में दलीलें देने लगे |


सतीश कुमार के ही सहपाठियों ने खोली पोल :


सतीश कुमार ने जो तरकीब लगायी थी उसमे वो कामयाब हो जाता लेकीन उसके ही सहपाठियों ने डीआइओ सुषमा देसवाल से शिकायत कर दी जिसके बाद ये पूरा मामला खुल गया DC ने कहा की इस मामले पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी DC ने शिक्षक सतीश कुमार पर जांच बैठा दी है |


अपने आप में अनूठा मामला :


DC मोहम्मद इमरान रजा ने बताया की ये अपने आप में अनूठा मामला है कर्मचारी चुनाव ड्यूटी से बचने के लिए ऐसा भी कर सकते है ये आज पता चला है इमरान रजा ने बतया की शिक्षा विभाग और निर्वाचन आयोग को लिखित शिकायत भेज दी गयी है |

 

 

ये भी पढ़े : Kanpur News : उधार दिये पैसे मागना बहन को पड़ा भारी सगे भाई ने मारी गोली

 


और नया पुराने