Kanpur News : उधार दिये पैसे मागना बहन को पड़ा भारी सगे भाई ने मारी गोली

sister murder case kanpur

 

Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक बहन को अपने भाई से उधार दिए पैसे मागना भारी पड़ गया पैसे मागने पर गुस्साये भाई ने अपनी सगी बहन की गोली मार कर हत्या कर दी इस हत्याकांड से पूरे इलाके में अफरातफरी मच गयी गोली चलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुच गयी और हत्या आरोपी को पकड़ लिया |


क्या है पूरा मामला :


जानकारी के अनुशार साढ़ थाना क्षेत्र के तहत आने वाले गांव बिरसिंहपुर की ये घटना है बिरसिंहपुर में रहने वाले सतीश शुक्ला के चार बेटे और दो बेटिया है बेटियों की शादी हो चुकी है दो बेटे बहार रहते है शालिनी कुछ दिन पहले ही गांव आई थी शालिनी के पति का कुछ दिन पहले ट्रेन एक्सीडेंट हो गया था सतीश चन्द्र शुक्ला ने बताया की शालिनी ने भाई ब्रिजेश को दो लाख रुपैये उधार दिए थे शालिनी ने शाम को भाई ब्रिजेश से उधार दिए गये पैसे वापस मांगे तो गुस्साये ब्रिजेश ने शालिनी पर फायर झोंक दिया जिससे शालिनी की मौत हो गयी वही शालिनी के दूसरे भाई को जब घटना का पता चला तो वह मौके पर पहुच गया उसका ब्रिजेश से झगड़ा होने लगा वही पास में खड़ा ब्रिजेश का बेटा कुल्हाड़ी ले आया और अपने सगे चाचा के सर पर मार दी जिससे सतीश का दूसरा बेटा घायल हो गया शालिनी की एक 18 साल की बेटी है 

|


पुलिस को घटना की जानकारी ग्रामीणों ने दी :


इस हत्याकांड की जानकारी पुलिस को ग्रामीणों ने दी हत्या की जानकारी मिलते ही साढ़ थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुच गयी और हत्या आरोपी ब्रिजेश को गिरफ्तार कर लिया घटना की जानकारी मिलने पर डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार भीतरगांव सी एच सी पहुचे जहा पर उन्होंने परिवार से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली जानकारी लेने के बाद डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने पुलिस को शख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए साढ़ पुलिस हत्या आरोपी ब्रिजेश को हिरासत में लेके पूंचतांछ कर रही है |


ये भी पढ़े : Ranbeer Singh Case : एम बी ए स्टूडेंट के फर्जी एनकाउंटर की कहानी जब कोर्ट ने इतिहास रचते हुए 18 पुलिस कर्मियों को सुनायी उम्र कैद


और नया पुराने