Mandeep Kour Sucide Case : अमेरिका में रहने वाले पति ने जब अपनी पत्नी को रहन सहन की वजह से दिए ताने

mandeep kour murder case

 

Mandeep Kour : हमारे समाज में हर मां बाप का सपना होता है की उसकी बेटी का जीवन खुशहाल हो और उनका सपना यही होता है की बेटी की शादी किसी अच्छे खानदान में हो और लड़का अच्छा कमाता हो कुछ ऐसी ही कहानी है बिजनौर की रहने वाली मनदीप कौर की जिनकी शादी अमेरिका में रहने वाले रणजोत  वीर सिंह के साथ 1 फरवरी 2015 को हुयी थी रणजोत सिंह भी बिजनौर जिले का रहने वाला था |


Mandeep Kour :


अमेरिका में भारत के बिजनौर में रहने वाली बेटी ने आत्महत्या सिर्फ इस वजह से कर ली की उसका पति उसके देशी रहन सहन पर हमेशा ताने मरता था और बात बात पर मारपीट किया करता था आत्महत्या करने से पहले मनदीप कौर ने अपनी अपने ऊपर हो रहे जुल्मो की दास्तान को बया किया था |

मनदीप की ससुराल बिजनौर के ही पड़ने वाले बडिया गाव में थी मनदीप की शादी रणजोड़ के साथ 1 फरवरी 2015 को हुयी थी |


रणजोत वीर सिंह शिप कम्पनी में करता था काम :


मंजीत की बहन ने बताया की बहन की शादी गर रनजोड़ सिंह के साथ हो गयी तो उसके बहन का जीवन अच्छे से गुजरेगा लेकिन उनको ये पता नहीं था की मेरी बहन की जान चली जाएगी |

शादी के बाद रनजोड़ सिंह मनदीप को लेके अमेरिका चला गया थोड़े दिनों के बाद ही मनदीप का पति मनदीप को उसके देशी लुक पर ताने देने लगा जिस से मनदीप बहुत दुखी हो गयी  धीरे धीरे समय बीता मनदीप ने दो बेटियों को जन्म दिया मनदीप को लगा सायद बेटिया होने से रणजोड़ सिंह के व्यवहार में बदलाव आ जाये लेकिन हुआ इसके टीक उल्टा बेटिया होने से रनजोड़ के परिवार वालो का ताने देने का जो सिलसिला शुरू हुआ वो मनदीप के मौत के बाद ही ख़तम हुआ 


रणजोत सिंह 2018 को मनदीप को ले अमेरिका गया :


रणजोड़ सिंह शिपिंग कम्पनी से जॉब छोड़ के अमेरिका में शिफ्ट हो गया मनदीप कौर के माँ बाप को ये लगया था की बेटी यही रहेगी लेकिन ऐसा हुआ अमेरिका जाने से पहले मनदीप कौर की दो साल की बेटी थी दूसरी बेटी का जन्म अमेरिका में ही हुआ था मनदीप कौर की बहन ये भी बतया की रणजोड़ सिंह ने मनदीप का फ़ोन ले लिया था और मेरा नंबर ब्लाक कर दिया था मेरी मनदीप से बात नहीं हो प् रही थी मैंने वही रणछोड़ सिंह की बहन को फ़ोन मिलाया लेकिन अक्सर वो कोई न कोई बहाना बना कर बात नही करवाते थे |


mandeep kour muder case


मनदीप की बहन ने रिश्तेदार से करवाया केस :


मनदीप की बहन ने बताया की जब बहुत दिनों तक विनती करने के बाद भी मेरी बात नही करवाई गयी तो वही कैलफोर्निया में एक रिश्तेदार के माध्यम से कोर्ट का सहारा लिया कोर्ट में केश होने से रणजोत सिंह का पूरा परिवार बौखला गया और सभी ने मनदीप को मारना पीटना चालू कर दिया |


मनदीप के भाई संदीप ने रणजोत के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की :


कुलदीप के मुताबिक रणजोत और मनदीप को अलग अलग रहने को कहा गया लेकिन रणजोत के परिजनों ने भरोसा दिलाया की अब आगे से ऐसा कुछ नहीं होगा  फिर उसके बाद रणजोत ने मनदीप से माफ़ी भी मागी थी लेकिन इतना सब कुछ होने के बाद भी रणजोत सिंह की हरकते नहीं बदली


मनदीप कौर के भाई संदीप कौर ने रणजोत के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की और ये भी कहा मनदीप की दोनों बेटियों को उसके हवाले नहीं किया जा सकता है उन्होंने मनदीप कौर के शव की माग करते हुए कहा की रणजोत सिंह नशे का सेवन करता है इस लिए वो दोने बेटियों को किसी भी हालत में रणजोत के हवाले नहीं कर सकते है |


हमारे समाज में दहेज़ एक ऐसा दीमक है जो समाज की बेटियों को जलील करता है सरकार ने कानून तो बहुत शक्त बनाये है लेकिन चुकि दहेज़ प्रथा का कुछ लोगों ने दुर्प्रोयग कर के इस कानून की शक्तियों को कम कर दिया फिर मिलेगे एक नयी क्राइम स्टोरी का साथ तब के लिए अलविदा |


ये भी पढ़े : Gujraat news : कलयुगी बेटे ने माँ बाप से की बात करनी बंद कर्ज के बोझ में दबे माता पिता ने की आत्महत्या


और नया पुराने