Hathras News
मंगलवार को हाथरस में हुयी भीषण घटना में मरने
वालों का आंकड़ा 121 तक पहुच गया है अभी भी कई लोग गंभीर रूप से घायल है दिल को
झकझोर देने वाली घटना से पूरा देश गमगीन है |
बाबा नारायण विश्व हरि की चरणों की धूल लेने में हुआ हादसा :
मंगलवार को ये घटना उस वक्त हुयी जब बाबा नारायण
विश्व हरि सत्संग करने के बाद काफिले के साथ बहार निकल रहे थे तभी भीड़ उनके चरणों
की धूल लेने के लिए बेकाबू हो गयी और कई महिलाये और बच्चे गिर गये जिनके ऊपर से
हजारो लोग गुजर गये |
केंद्र और राज्य सरकार ने की घोषणा :
केंद्र और राज्य सरकार ने इस दर्दनाक हादसे में
मृत हुए परिवारीजनों को दो दो लाख रुपैये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है मुख्यमंत्री
योगी ने 24 घंटे में रिपोर्ट मांगी है आज मुख्यमंत्री घटनास्थल का दौरा करेंगे और
घायलों से मिलने हॉस्पिटल भी जायेंगे इस दिल को दहला देने वाली घटना से पूरा देश
स्तब्द है हर बड़े राजनेता ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है और जांच कराकर दोषियों
पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है |
अलीगढ़ –कानपुर हाईवे के निकट फुलराई गांव में
मंगलवार को बाबा नारायण विश्व हरि का सत्संग आयोजन किया गया था जगह कम थी और भीड़
ज्यादा हो गयी आयोजनकर्ता भीड़ का सही से प्रबंध नही कर पाये ये अभी तक पता नहीं चल
पाया है की सत्संग का आयोजन किसने किया था |
आयोजन ख़त्म होने के बाद भीड़ बहार निकली :
सूत्रों की माने तो 80 हजार लगभग लोगों के सामिल
होने की अनुमति मांगी गयी थी लेकिन इसमे करीब 1 लाख से ऊपर लोग शामिल हुए जगह कम
होने की वजह से भीड़ का सही से आयोजक प्रबंध नहीं कर पाये और ये दिल को दहला देने
वाली घटना घट गयी इस घटना के बाद से बाबा नारायण विश्व हरि फरार है अभी तक वो किसी
के सामने नहीं आये है पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और गहन जांच में जुट गयी है |
आईये जानते है कौन है बाबा नारायण विश्व हरि :
बाबा नारायण विश्व हरि का असली नाम सूरज पाल
सिंह है सूरज पाल 17 साल पहले पुलिस की नौकरी छोड़ कर अपनी खुद की पहचान बनायीं और
बाबा नारायण विश्व हरि के नाम से मशहूर हो गये बाबा को मानने वाले लोग विश्व हरि
को भोले बाबा भी कहकर पुकारते है |
मैनपुरी के आश्रम को पुलिस ने घेरा :
बाबा नारायण विश्व हरि के
आश्रम को पुलिस ने चारो तरफ से घेर रखा है आश्रम जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया
गया है सुरक्षा के मद्देनजर एक कम्पनी पी ए सी तैनात कर दी गयी है आश्रम के अन्दर
किसी भी वाहन का जाना वर्जित है सीओ कुरावली, सीओ करहल, सीओ भोंगांव, मौज़ूद है SHO दन्नाहार, SHO कुर्रा, SHO भोगांव, SHO बेवर मौज़ूद है |