photo-google
Alwar Murder Case :
आज आपको बतायेंगे एक ऐसी क्राइम स्टोरी के बारे
में जिसने हमारे पूरे सभ्य समाज को शर्मिंदा कर दिया वैसे तो हर रोज कई तरीके के
क्राइम होते है लेकिन ये ऐसा क्राइम था जिससे हर कोई शर्मिंदा हो गया और ये सोचने
पर मजबूर हो गया की क्या यही सभ्य समाज है आज आपको राजस्थान के अलवर जिले की घटना
बतायेंगे जो साल 2017 में घटित हुयी ये घटना अलवर के शिवाजी पार्क के पास घटित
हुयी (Shivaji Park Murder Case In Alwar) इस घटना ने पूरे देश को दहला के रख दिया |
आईये जानते है पूरे घटना क्रम के बारे में :
1999 में संतोष उर्फ़ संध्या की शादी बनवारी लाल
शर्मा से हुयी थी बनवारी लाल शर्मा शिवाजी पार्क कालोनी में रहते थे शादी के बाद
संतोष उर्फ़ संध्या ने तीन बच्चों को जन्म दिया बनवारी लाल शर्मा की आय खर्चो के
हिसाब से बहुत कम थी जिससे आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा था संतोष ने घर की
आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए खुद भी कुछ काम करने का फैसला किया |
संतोष ने ताइक्वांडो (मार्शल आर्ट) की कोचिंग ली :
पहले तो खुद संतोष ने
ताइक्वांडो (मार्शल आर्ट) की कोचिंग ली और वही अलवर में बच्चों को कोचिंग देने लगी
2014 को बच्चों की कोचिंग के दौरान उसकी मुलकात हनुमान नाम के व्यक्ति से होती है
हनुमान अविवाहित था और संतोष उर्फ़ संध्या से लगभग 10 साल छोटा भी था |
दोनों मुलाकात के बाद आये एक दूसरे के करीब :
संतोष और हनुमान मुलाकात
के बाद एक दूसरे के करीब आ गये और शुरू हुआ मिलने का दौर दोनों जब भी वक्त मिलता
तो अक्सर एक दूसरे के साथ रहने लगे कई सालों तक ये मुलाकात का सिलसिला चलता रहा एक
दिन तभी अचानक संतोष के बड़े बेटे को दोनों के बारे में पता चल जाता है और वह अपने
पिता बनवारी लाल को बता देता है |
photo-google
बनवारी लाल ने लगायी पाबंदी :
बनवारी लाल को जब दोनों
के प्रेम सम्बंधो के बारे में पता चला तो उसने संध्या का घर से निकलना बंद करवा
दिया ये बात संतोष उर्फ़ संध्या ने हनुमान को बतायी दोनों ने आखिर में एक बहुत ही
खतरनाक फैसला लिया दोनों ने मिलकर बनवारी और बेटे मोहित को रास्ते से हटाने का
प्लान बनाया संतोष बेटे मोहित को इस लिए मारना चाहती थी क्योकि सबसे ज्यादा विरोध
वही किया करता था इसी वजह से संतोष मोहित को भी रास्ते से हटाना चाहती थी |
हनुमान ने हत्या में अपने दो दोस्तों को किया शामिल :
हत्या को अंजाम देने के लिए हनुमान ने अपने दो दोस्तों को शामिल किया जिनका नाम कपिल और दीपक था हत्या करने के लिए हनुमान ने ऑनलाइन चाकू मंगवाया इसी से सभी ने मिलकर 2 अक्टूबर की रात को इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया
खाने में मिलायी थी नशीली दवा :
पुलिस ने अपनी जांच में
पाया की इस हत्याकांड को अंजाम देने से पहले कोई नशीली दवा खिलायी गयी थी फिर रात
में हनुमान और उसके दोनों दोस्त घर में दाखिल हुए और बनवारी लाल (48) बेटे मोहित
पर ताबड़तोड़ चाकू से कई वार किये इस शोरगुल से वहा सो रहे तीन और बच्चे जाग गये हैप्पी (15) अज्जू (13) और भतीजे निक्की (11) तीनों
के जागने पर हत्यारों ने पकडे जाने के डर से उन तीनों बच्चों को भी बड़ी बेरहमी से
कत्ल कर दिया इसके बाद हत्यारे वहा से फरार हो गये |
पांच लोगों की हत्याकांड से अलवर में मचा हडकंप :
सुबह जैसे ही इस
हत्याकांड की खबर अलवर में हुयी तो पूरे शहर में तहलका मच गया पूरा पुलिस महकमा
सकते में आ गया पुलिस मौकाए वारदात पे पहुच चुकी थी संतोष उर्फ़ संध्या ने इस
हत्याकांड के पीछे ससुराल पक्ष को जिम्मेदार बतया उसका कहना था की जमीनी विवाद चल
रहा था इस लिए इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है लेकिन पुलिस को संतोष उर्फ़
संध्या की बातों पर यकीन नहीं हो रहा था पुलिस ने जब जांच की और फोन काल डिटेल्स
निकलवायी तो पूरी तस्वीर साफ़ हो गयी पुलिस ने चारों हत्यारों को जेल भेज दिया |
2017 में कोर्ट ने सुनायी आजीवन कारावास की सजा :
2017 में कोर्ट ने पति
भतीजे और बेटों की हत्या में संतोष और उसके प्रेमी हनुमान को आजीवन कारावास की सजा
सुनयी |
ये भी पढ़े : Kerala Story :पुलिस हिरासत में
हुयी हत्या ने कैसे पूरी केरल की सरकार को हिला दिया
जब तीनों मिलकर जानवरों
की तरह गला काट रहे थे तो संतोष उर्फ़ संध्या वही खड़ी होकर देख रही थी और एक महिला
इतनी कठोर हो सकती है की पूरी रात भर पांच लाशों के साथ आराम से बैठी भी रही |
दोस्तों जिन्होंने ये
घिनौना कृत किया उनको उनके किये की सजा मिली लेकिन फिर भी ये सोचता हू की आखिर उन
मासूमों का क्या गुनाह था आज की क्राइम स्टोरी में बस इतना ही फिर मिलेंगे एक नयी
क्राइम स्टोरी के साथ |
ये भी पढ़े : Nitish Katara Murder Case : नितीश कटारा मर्डर
केस देश का सबसे चर्चित हत्याकांड