photo credit : social media
India vs south Africa
भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर 17 साल बाद टी
20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया भारतीय टीम के जीत के नायक रहे विराट कोहली जिन्होंने
फायनल मैच में 76 रनों की पारी खेली |
T20 World Cup :
भारतीय गेंदबाजों ने पलटा मैच का पासा :
भारतीय टीम के 176 रनों के जवाब में खेलने उतरी
अफ्रीका की टीम ने चार विकेट खोकर 16 ओवर में 150 रन बना लिए थे एक समय ऐसा लग रहा
था की अफ्रीका की टीम ये मैच बड़ी आसानी से जीत लेगी साउथ अफ्रीका को जीतने के लिए
24 बालों में सिर्फ 26 रन चाहिए थे 52 रन बनाने वाले हेनरिक उस वक्त मैदान पर थे
और जिस तरह से हेनरिक बल्लेबाजी कर रहे थे उससे ये लग रहा था की अफ्रीका ये मैच
बड़ी आसानी से जीत लेगा हेनरिक इस से पहले अक्षर पटेल के एक ओवर में 2 चौके और दो
छक्के मार चुके थे |
photo credit : social media
मुम्बई इंडियन की कप्तानी के विवाद के चलते रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या में खूब विवाद हुआ था विवाद इतना तूल पकड़ा था की सूत्रों की माने तो दोनों एक दूसरे को देखना भी पसंद नहीं करते थे फायनल मुकाबले में दोनों एक दूसरे के साथ खड़े थे |
India Win T20 World Cup
17 ओवर : हार्दिक ने डाला
कप्तान रोहित शर्मा ने 17 ओवर में गेंद हार्दिक
पंड्या को थमायी हार्दिक ने रोहित शर्मा को निराश नहीं किया और धमाकेदार बल्लेबाजी
कर रहे हेनरिक को मैदान से वापस भेज दिया हेनरिक का विकेट गिरते ही मैच का रुख बदल
गया इस ओवर में हार्दिक पंड्या ने सिर्फ चार रन ही दिए |
18 ओवर : जसप्रीत बुमराह ने डाला
18वा ओवर जसप्रीत बुमराह ने डाला और इसी ओवर से
पूरे मैच का रुख तय होने वाला था बुमराह के सामने जेनसेन गेंदबाज थे जेनसेन को समझ
में ही नहीं आ रहा था की गेंद कहा आ रही और कहा जा रही लेकिन फिर भी उन्होंने
बुमराह को डिफेंड करने की कोशिस की लेकिन बुमराह की अंदर आती गेंद को जेनसेन समझ
नहीं पाए और गिल्लिया बिखर गयी बुमराह ने इस ओवर में सिर्फ दो रन दिए |
साउथ अफ्रीका को अब दो ओवर में 20 रन चाहिए थे
रोहित शर्मा ने गेंद अर्शदीप के हाथ में थमा दी अभी भी किलर के नाम से मशहूर डेविड
मिलर क्रीज पर थे 2 ओवर में 20 रन ज्यदा नहीं थे क्योकि डेविड मिलर अभी भी मौजूद
थे |
19 ओवर : अर्शदीप सिंह ने डाला
19वा ओवर अर्शदीप सिंह ने डाला अर्शदीप ने भी
बहुत धारदार गेंदबाजी की और सिर्फ चार रन दिए अब आखिरी ओवर में साउथ अफ्रीका को
जीत के लिए 16 रन चाहिए थे |
मैच का रोमांच अब भी बरक़रार था क्योकि डेविड
मिलर क्रीज पर मौजूद थे आखिरी ओवर कप्तान रोहित शर्मा ने हार्दिक पंड्या को थमाया
|
photo credit : social media
20 ओवर : हार्दिक पंड्या ने डाला
20वे ओवर की पहली गेंद को डेविड मिलर छक्के के
लिए उठा दिया लेकिन सूर्यकुमार यादव ने हवा में छलांग लगाते हुए एक असंभव कैच पकड़
लिया बस यही से मैच भारत की झोली में आ गया इस ओवर में दो विकेट गिरे और भारत ने
दूसरी बार T-20 मैच अपने नाम कर लिया |
स्कोर बोर्ड :
- भारत 176 / 7 विकेट ओवर 20
- साउथ अफ्रीका 169 / 8 विकेट ओवर 20