दोस्तों आज बात करेंगे ईरान की जो खुद को मुस्लिम देशों का खलीफा बनने में लगा है अगर इजराइल युद्ध युद्ध इतना लम्बा चल रहा है तो इसकी वजह सिर्फ ईरान है ईरान ने ऐसे कई संगठन पाल रखे है जो इजराइल पे हमला कर रहे है इन सभी आतंकी समूह को हथियार ईरान ही देता है और आर्थिक मदद भी करता हमास,हिजबुल्ला ,हुती ये सब आतंकी संगठन ईरान द्वारा ही पोषित किये गये है ईरान का मकसद सिर्फ सऊदी अरब के वर्चस्व को खत्म करना रहा है वह खुद को सभी इस्लामिक देशों का मसीहा बनना चाहता है इसी वजह से ईरान ने ये आतंकी संगठन तैयार किये थे |
ईरान में हिजाब को लेकर जो विरोध हुआ उसको पूरे विश्व ने देखा किस तरह से वहा पर ईरान सरकार ने महिलओं पर जुल्म किया और महिलाओं की आवाज को दबाया यही तक नही कई लड़कियों को सरेआम फांसी दे दी गयी कई लड़के तो गायब कर दिए गये जिनका आज तक पता नहीं चल सका |
आज बात करेंगे एक ऐसी घटना की जिसे सुनकर आप ये सोचने पर मजबूर हो जायेंगे की ये कैसा कानून है और ये कैसा इनका शरिया है जहा महिलओं को सिर्फ एक वस्तु समझा जाता है |
Romina Ashrafi :
ये घटना 2020 की है जब एक पिता ने अपनी 14 साल की बेटी की गला काट कर हत्या कर दी और उसे सजा के नाम पर सिर्फ 9 साल की सजा सुनायी गयी जब की लड़की की मां अपराधी के लिए उम्र कैद की सजा की मांग कर रही थी लेकिन उसकी एक नहीं सुनी गयी ईरानी अदालत द्वारा दिए गए फैसले से हर कोई हैरान था ईरान में कोर्ट के फैसले का जबर्जस्त विरोध हुआ सोशल मीडिया पर भी लोगों ने ईरानी कोर्ट के फैसले की निंदा की |
हत्यारे पिता को केवल 9 साल की सजा :
रोमीना अशरफी (Romina Ashrafi) के पिता ने ऑनर
किलिंग नाम पर रोमिना की हत्या कर दी इस हत्या के बाद सोशल मीडिया पर खूब बवाल मचा
तब जाके ईरानी सरकार ने हत्यारे पिता को गिरफ्तार किया लेकिन उससे ज्यादा बवाल उस
वक्त मचा जब हत्या करने वाले पिता को ईरान की कोर्ट ने सिर्फ 9 साल की सजा सुनायी
जबकि रोमिना अशरफी (Romina Ashrafi) की तरफ से उसकी मां कोर्ट में पैरवी कर रही थी
और वो कोर्ट को हत्यारे को सजा के तौर पर उम्र कैद की मांग कर रही थी |
जान देकर चुकायी प्यार की कीमत :
रोमिना अशरफी (Romina Ashrafi Murder Case) ईरान
के गिलान प्रांत की रहने वाली थी उस वक्त रोमिना की उम्र लगभग 14 साल की होगी
रोमिना को वही के रहने वाले 34 साल के युवक से प्रेम हो जाता है प्यार परवान चड़ता
है दोनों अपने घरों में बात करते है लेकिन रोमिना के पिता शादी से इंकार कर देते
है एक दिन मौका पाकर रोमिना और उसका प्रेमी घर छोड़ कर फरार हो जाते है रोमिना का
पिता पुलिस में शिकायत दर्ज कराता है पुलिस रोमिना और उसके प्रेमी को पकड़ लेती है
रोमिना को उसके घर वालों के हवाले कर दिया जाता है |
घर नही भेजने की रोमिना ने लगायी थी गुहार :
रोमिना अशरफी (Romina Ashrafi) ने पुलिस से गुहार लगायी थी की उसको घर न भेजा जाये क्योकि उसे उसके घर में जान का खतरा है लेकिन पुलिस ने उसकी बात नहीं सुनी और उसको पिता के हवाले कर दिया एक दिन रोमिना अपने कमरे में सो रही थी और उसके पिता ने धारदार हथियार से रोमिना का गला काट दिया बाद में उसने अपनी बेटी को जान से मारने की बात भी कबूली जिसके बाद कोर्ट ने 9 साल की सजा सुनायी सजा शरिया कानून के तहत दी गयी थी कोर्ट के इस फैसले ने ईरान में भूचाल ला दिया था यहा पर बताते चले ईरान में ऑनर किलिंग के मामलों में सिर्फ 10 साल की सजा का प्रावधान है घरेलू हिंसा पर भी कोई शख्त कानून नहीं है मीडिया रिपोर्ट की माने तो ईरान की महिलाओं की स्थिति बहुत ही दयनीय है घरों में अक्सर उनके साथ जुल्म होते रहते है लेकिन वहा का कानून कुछ नहीं करता है |