Mumbai Spa Murder Case : गजनी फिल्म की तरह गुदवाये थे नाम और हो गया मर्डर

guru waghmare murder case

 WARLI SPA MURDER CASE मुंबई में हुये स्पा मर्डर केस में पुलिस ने अभी तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया है |

क्या है पूरा मामला (Guru Waghmaare Murder Case)

हिस्ट्रीशीटर गुरु वाघमारे लोगों को खुद को पुलिस का मुखबिर और RTI कार्यकरता बताता था उसके खिलाफ अवैध वसूली और बलत्कार जैसे 22 संगीन मामले दर्ज थे वाघमारे को भूलने की बीमारी थी जैसा की गजनी फिल्म में दिखाया गया था ठीक उसी तरह से गुरु वाघमारे ने अपनी जांघ पर 22 लोगों के नाम गुदवा रखे थे जिनसे वाघमारे को अपनी जान का खतरा था |

Mumbai Spa Murder Case: मुंबई के वर्ली इलाके के स्पा में 23 जुलाई को हिस्ट्रीशीटर गुरु वाघमारे की हत्या कर दी गयी वाघमारे ने फिल्म गजनी की तरह अपने जिस्म पर 22 नाम गुदवाये थे जिस किसी से भी गुरु वाघमारे को अपनी जान का खतरा या वो व्यक्ति जो उसे नुक्सान पंहुचा सकता था उनके सबके के नाम थे पुलिस ने बताया की वाघमारे (history sheeter Guru Waghmare) खुद को पुलिस का मुखबिर और RTI (सूचना का अधिकार ) कार्यकर्ता बताता था उसके खिलाफ बलत्कार और जबरन वसूली के कई मामले दर्ज थे पोस्टमार्टम से ये खुलासा हुआ की वाघमारे ने अपनी जांग पर अपने संभावित दुश्मनों के नाम गुदवाये थे जिनकी संख्या 22 थी |

पुलिस ने पांच लोगों को किया गिरफ्तार :

वाघमारे मर्डर केश में (waghmare murder case ) में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमे स्पा का मालिक भी सामिल है स्पा मालिक के अलावा कोटा के तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है गुरु वाघमारे की हत्या स्पा के अन्दर ही की गयी थी हत्या में 2 लोग सामिल थे |

पुलिस अधिकारी ने बताया की स्पा के मालिक और पालघर जिले के नालासोपारा के 26 वर्षीय मोहम्मद फिरोज अंसारी और कोटा से साकिब अंसारी सहित दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है |

वाघमारे की दी थी हत्या की सुपारी :

पुलिस ने ये भी बताया की वाघमरे ( Guru Waghmare ) की हत्या सुपारी देकर करवाई गयी है स्पा मालिक ने ही भाड़े के हत्यारों को गुरु वाघमारे की हत्या की सुपारी दी थी विले पार्ले का रहने वाला वाघमारे अक्सर वर्ली नाका स्थिति स्पा में जाता था |

महिला मित्र के साथ पहुचा था स्पा :

पुलिस ने बताया जब वाघमारे स्पा पहुचा तो वहा पे वाघमारे की महिला मित्र के साथ तीन और लोग मौजूद थे उन सभी ने गुरु वाघमारे से पार्टी देने को कहा इसके बाद सभी स्पा से होटल सायन चले गये और वहा पर पार्टी की उसके बाद 12:30 बजे सभी वापस स्पा लौट आये थोड़ी देर बाद तीन लोग स्पा से चले गये वाघमारे और उसकी महिला मित्र वही पर रुक गये पुलिस के अनुशार कुछ देर बाद दो लोग स्पा में आते है और धारदार हथियारों से गुरु वाघमारे पर हमला कर देते है पुलिस को सूचना 2:30 पर मिलती है |

कैसे पकड़े गये हत्यारे :

पुलिस ने बताया की हत्यारों ने शराब की दुकान के पास एक दुकान से 2 पैकेट गुटका ख़रीदा था और उसका भुगतान UPI के जरिये किया था पुलिस ने बताया जब UPI डिटेल्स निकाली गयी तो UPI से भुगतान करने वाले का नाम फिरोज अंसारी निकला जांच जब और आगें बढी तो फिरोज अंसारी औ



 स्पा मालिक की काल डिटेल्स सामने आ गयी |

स्पा मालिक शेरेकर को हिरासत में लेकर पूंच तांछ की दिन भर पूंच तांछ करने के बाद पुलिस ने शेरेकर को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने ये भी बताया की वाघमारे 2010 से स्पा मालिकों से जबरन अवैध वसूली किया करता था उसके निशाने पर बड़े होटल और स्पा होते थे जहा से वो जबरन अवैध वसूली किया करता था |






    


और नया पुराने