आज हम आपको बतायेंगे देश के सबसे जघन्य
हत्याकांड के बारे में ये ऐसी घटना है जिसने पूरी उत्तराखण्ड सरकार को सकते में ला
दिया था आज हम बात करेंगे अंकिता भंडारी मर्डर केस (Ankita Bhandari Murder Case)
के बारे में अंकिता को इस दुनिया से गये तो कई वर्ष हो गये है लेकिन ये ऐसा जघन्य
हत्याकांड था जिसको आज तक कोई भी भुला नहीं पाया है |
अंकिता भंडारी (Ankita Bhandari) पर होटल मालिक
पुलकित आर्य गलत काम करने के लिए दवाब बनाता था और रिसोर्ट में आये ग्राहकों के
लिए स्पेशल सेवा देने की मांग करता था |
12 क्लास की टापर थी अंकिता भंडारी (Ankita Bhandari) :
अंकिता भंडारी की उम्र 19 साल की थी उसने 12
क्लास में टॉप किया था अंकिता पौड़ी के डोभ श्रीकोट गांव की रहने वाली थी घर की
आर्थिक हालात ठीक नहीं थी अंकिता भंडारी (Ankita Bhandari) के पिता पशुपालन करते
थे और उसी से परिवार का भरण पोषण करते थे अंकिता अपने घर के हालात को सुधारना
चाहती थी अंकिता ने 12वी पास करने के बाद होटल मैनेजमेंट का कोर्स करने के लिए
देहरादून जाने का फैसला करती है होटल मैनेजमेंट का कोर्स होने के बाद अंकिता नौकरी
की तलास करती है कुछ दिनों के बाद अंकिता भंडारी यमकेश्वर ब्लॉक, भोगपुर के
वनंत्रा रिजॉर्ट पहुंची. यहां उसे नौकरी भी मिल जाती है |
नौकरी लगने के बाद अंकिता
और उसका परिवार बहुत खुश था अंकिता का काम रिसेप्शन पर बैठना था जहा पर उसे
ग्राहकों की लिस्ट बनानी होती थी और होटल में आये हुए सभी ग्राहकों का डाटा सभाल
कर रखना होता था अंकिता भंडारी (Ankita Bhandari) अपने इस काम से बहुत खुश थी और
मन लगा के काम कर रही थी परिवार वाले बेटी की नौकरी से बहुत खुश थे |
अंकिता ने स्पा शुरू करने की बात की :
अंकिता अपने सपनों की
दुनिया की तरफ कदम बड़ा रही थी अंकिता ने होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया था तो उसे
होटल फील्ड की बहुत अच्छी जानकारी थी एक दिन अंकिता होटल मालिक पुलकित आर्य
(Pulkit Arya) से होटल में स्पा शरू करने की बात कहती है अंकिता ने ये बात सिर्फ
अच्छे सजेशन के तौर पर कही थी अंकिता ये बात कह कर भूल भी गयी थी लेकिन उसे नहीं
पता था की ये सजेशन उसकी जिन्दगी को ही खत्म कर देगा |
स्पेसल सर्विस देने के लिया बनाया दबाव :
अंकिता भंडारी (Ankita
Bhandari) ने स्पा की जो बात कही थी वो तो भूल गयी लेकिन होटल मालिक पुलकित आर्य
(Pulkit Arya) और होटल मैनेजर अंकित गुप्ता ने अंकिता की स्पा वाली बात का कुछ और
ही मतलब निकाला एक दिन पुलकित ने अंकिता को अपने भाई को स्पेसल सर्विस देने के लिए
कहा अंकिता को ऐसा लगा की वह अभी गिर जाएगी उसे अपने कानों पर यकीन नहीं हो रहा था
अंकिता ने ये बात अपने एक दोस्त को भी बतायी की होटल मालिक पुलकित आर्य (Pulkit
Arya) उस पर स्पेसल सर्विस देने का दबाव बना रहा है |
अंकिता ने चैट के माध्यम से बताये थे होटल के काले कारनामे :
अपने दोस्त को ये भी
बताया की एक दिन होटल मैनेजर अंकित गुप्ता ने उस से स्पेसल गेस्ट को स्पेसल सर्विस
देने के लिये कहा था अंकिता ने जब पुछा की कैसी स्पेसल सर्विस तो उसने स्पा की बात
कही और ये भी कहा की ग्राहक अच्छी रकम देने को तैयार है अंकिता ने साफ़ मना कर दिया
उसने कहा की स्पा शुरू करने की बात की थी
न की खुद स्पा करने की अंकिता ने ये भी कहा की अगर ऐसा ही चलता रहा तो वह
नौकरी छोड़ देगी |
अंकिता परेशान रहने लगी थी :
अंकिता मानसिक तौर से
बहुत परेशान रहने लगी थी वो अपने कमरे से बहुत कम बहार आती थी और न ही ज्यादा किसी
से बात करती थी होटल मालिक और मैनेजर लगातार अंकिता को परेशान कर रहे थे और स्पेशल
सर्विस देने के लिये दबाव बना रहे थे ये बात अंकिता ने अपने दोस्त को चैट के जरिये
बतायी थी |
18 सितंबर 2022 (Ankita Bhandari Murder Case)
18 सितंबर को अंकिता बहुत
परेसान थी तभी होटल मालिक पुलकित,मैनेजर अंकित गुप्ता और सौरभ भास्कर अंकिता के
पास आते है और उसे ऋषिकेश चलने को कहते है अंकिता पहले तो मना करती है लेकिन दबाव
की वजह से चलने को तैयार हो जाती है होटल छोड़ने ने पहले अंकिता ने रोते हुये होटल
के ही एक कर्मचारी से अपने रूम से बैग मगवाया था उसने अपने दोस्त को को भी वाट्सएप
मैसेज के जरिये सारी बात बतायी थी ये भी बताया था की वह बहुत परेसान है इन सारी
बातों का खुलासा वाट्सएप मैसेज के जरिये हुआ था |
ऋषिकेश से वापस लौटते हुये सभी ने पी शराब :
ऋषिकेश से वापस लौटते
हुये सभी ने चीला नहर के पास शराब पी इसके बाद सभी चीला नहर के किनारे बैठ गये तभी
पुलकित आर्य (Puklit Arya) ने अंकिता से लड़ना शुरू कर दिया वह उसकी बातें दोस्त को
बताने की वजह से लड़ रहा था इसी बात को लेकर अंकिता और बाकी सभी से लडाई हो गयी |
इस झगड़े में तीनों ने
अंकिता को नहर में फेक दिया अंकिता मदद को चिल्लाती रही लेकिन कोई भी मदद को नहीं
आया अंकिता को नहर में फेकने के बाद सभी ने बचने के लिए प्लान बनाया पुलकित आर्य
ने होटल में फ़ोन करके चार लोगों के लिए खाना बनाने को कहा और ये भी कहा की अंकिता भंडारी
(Ankita Bhandari) भी उनके साथ है |
19 सितंबर को पुलकित आर्य
और मैनेजर अंकित गुप्ता हरिद्वार चले जाते
है और वहा से होटल में काम करने वाले कर्मचारी को फ़ोन करते है और अंकिता का फोन
लाने को कहते है होटल कर्मचारी जब अंकिता के कमरे में जाता है तो वह अपने कमरे में
नहीं मिलती है यह बात वह पुलकित आर्य को बताता है की अंकिता अपने कमरे में नहीं है
पुलकित आर्य का भी यही प्लान था की सभी को लगे की अंकिता बिना बताये कही चली गयी
है इसके बाद सभी आरोपियों ने अंकिता की गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई अंकिता के
परिजन परेशान हो जाते है अंकिता के गुम होने की खबर सोशल मीडिया पर चलने लगा मामला
जब तूल पकड़ने लगा तो अंकिता भंडारी को खोजने के लिए कई पुलिस टीमों का गठन किया
गया पुलिस ने होटल मालिक पुलकित आर्य और अन्य सभी से पूंच तांछ की लेकिन सभी ने
पुलिस को गुमराह किया |
पुलिस ने CCTV फुटेज
खगालने शुरू किये तो सारा सच सामने आ गया पुलिस ने पुलकित आर्य,अंकित गुप्ता और
सौरभ भास्कर को गिरफ्तार कर लिया उसके बाद पुलिस अंकिता का शव ढूढने में लग गयी
SDRF ने चीला नहर में अंकिता का शव ढूढने के लिये अभियान चलाया |
ये भी पढ़े : Nitish Katara Story : नितीश कटारा की
कहानी एक मां की जुबानी
23 सितंबर को पुलिस ने
तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहा से सभी को 14 दिन की रिमांड पर भेज दिया
जाता है 24 सितंबर को अंकिता भंडारी (Ankita Bhandari) का शव चीला बैराज से बरामद
कर लिया जाता है जिसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एम्स
ऋषिकेश भेज दिया जाता है .
यमकेश्वर विधायक रेणु
बिष्ट को आक्रोशित जनता ने घेरा :
अंकिता हत्याकांड की खबर
पूरे प्रदेश में आग की तरह फ़ैल गयी हर जगह लोग सड़क पर उतर आये यमकेश्वर विधायक रेणु बिष्ट एम्स जाती है जहा
पर भारी भीड़ जमा होती है और उनकी गाड़ी को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर देती है जनता
का आक्रोश देख विधायक को वहा से निकलना पड़ता है |
आक्रोशित भीड़ ने पुलकित आर्य को फांसी दी जाने की मांग की :
पूरे प्रदेश में
(Uttrakhand Bhandari Murder Case) पुलकित आर्य को फांसी दी जाने की मांग उठने लगी
भीड़ ने होटल के पीछे बनी फैक्ट्री में आग लगा दी जनता का आक्रोश यही से समझ लीजिये
पुलिस हिरासत में तीनों आरोपियों के साथ मारपीट की गयी पुलिस ने बड़ी मुश्किल से
तीनों आरोपियों को भीड़ से बचाया |
विधायक रेनु बिष्ट का बयान:(Ankita Murder Case)
विधायक रेनू विष्ट ने
अपने बयान में कहा की दोषी कोई भी हो बख्शा नहीं जायेगा विधायक ने जनता का आक्रोश
देखा था पूरे प्रदेश और देश में प्रदर्शन हुए दोषियों को कितनी सक्त सजा मिलती है
ये तो आने वाला वक्त ही बतायेगा बहुत से मामले ऐसे भी हुए है जिनमे दोषी कानूनी
दांव पेच से बच जाते है |
Highlits:
·
अंकिता भंडारी पौड़ी एक छोटे से गांव की रहने
वाली थी |
·
अंकिता भंडारी पढाई में बहुत तेज थी उसने 12
क्लास टॉप किया था |
·
घर का सारा खर्चा अंकिता के पिता चलाते जो की
पशुपालन का काम करते थे |
·
अंकिता ने घर की स्थिति को सुधारने के लिए
देहरादून के एक होटल में नौकरी |
·
होटल मालिक की नियत अंकिता पर ख़राब थी |
·
होटल मालिक पुलकित आर्य और उसके साथी अंकिता को
लेके ऋषिकेश जाते है |
·
वहा से वापस आने पर अंकिता का सभी से झगडा हो
जाता है |
·
पुलकित आर्य और उसके साथी अंकिता को नदी में
फेक देते है |
·
उसके बाद सभी अपराधी 24 को पकड़ लिए जाते है |
ये भी पढ़े : Harda Factory Blast: 9 वर्षीय बालक ने
जान देकर बचायी अपने पिता की जान