उत्तर प्रदेश के जिले फर्रुखाबाद में
(Farrukhabad Sucide Case) दो लड़कियों की आत्महत्या पर कई सवाल उठ रहे है लड़कियों
के पिता का कहना है की दोनों लड़कियों की हत्या करके पेड़ पे लटकाया गया है लेकिन
पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है मृतक दोनों लड़कियां सहेलियां थी और जन्माष्टमी का
मेला देखने गयी थी जब दोनों लड़कियां घर नहीं पहुची तो घरवालों ने तलाश करना शुरू
किया दोनों लड़कियों के शव आम के बगीचे में लटके हुए पाए गए दोनों सहेलियों के शव एक
ही दुपट्टे से लटके हुये थे |
खुदखुशी या हत्या ? (Sucide Case Farrukhabad ):
फर्रुखाबाद पुलिस के अनुशार दोनों लड़कियों ने
खुदखुशी की है लेकिन खुदखुशी क्यों की है इसका जवाब पुलिस के पास भी नहीं है वही
परिवारीजनों का कहना है की दोनों लड़कियों को मारकर पेड़ से लटकाया गया है |
आईये जानते है क्या है पूरा मामला :
फर्रुखाबाद जिले के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र में
आने वाले गांव भगौतीपुर में यह (Double Sucide Case Farrukhabad) घटना घटी इसी
गांव के नजदीक आम के पेड़ से दोनों लड़कियों के शव लटके हुये पाये गये जैसे ही लोगों
ने देखा तो पूरे गांव में हडकंप मच गया लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जैसे ही
पुलिस को सूचना मिली सभी बड़े अधिकारी घटनास्थल पर पहुच गये मृतक लड़कियों में एक की
उम्र 18 वर्ष व दूसरी लड़की की 16 साल बतायी गयी दोनों लड़किया सहेलिया थी पुलिस इसे
आत्महत्या का मामला मान रही है वही लड़कियों के घरवालों का कहना है की दोनों
लड़कियों की हत्या की गयी है |
जन्माष्टमी की झांकी देखने निकली थी दोनों सहेलियां :
लड़की के पिता ने बताया की
उनकी बेटी गांव की ही रहने वाली लड़की के साथ जन्माष्टमी की झांकी मेला देखने गयी
थी दोनों लड़कियों में अच्छी दोस्ती थी जब दोनों रात में नहीं आयी तो हम लोगों ने
सोचा की रिश्तेदार के यहां रुक गयी होगी सुबह जब घर के बहार बैठे थे तो एक लोगों
ने आकर जानकारी दी की आम के बाग़ में दो लड़कियों ने फांसी लगा ली है जब मै आम के
बाग़ में पंहुचा तो मेरी बेटी और उसकी सहेली का शव आम के पेड़ से लटका हुआ था दोनों
का शव एक ही दुपट्टे से लटका हुआ था मुझे लग रहा है की दोनों की हत्या की गयी है
वही शव के पास से चपल और मोबाइल भी मिला है |
फर्रुखाबाद (Farrukhabad)
पुलिस अधीक्षक ने बताया की कायमगंज के थाना क्षेत्र में आने वाले गांव में दो
लड़कियों ने फांसी लगा ली है यह मामला आत्महत्या का लग रहा है घरवालों ने प्राथना
पत्र दिया है पुलिस जांच कर रही पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का इंतजार है सही तथ्य तभी
मालूम होगे जब पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आ जाएगी घटनास्थल से एक मोबाइल फ़ोन मिला है
जिसकी जांच की जा रही अगर ये मामला खुदखुशी का भी है तब भी जांच जारी रहेगी की
दोनों लड़कियों ने ऐसा कदम क्यों उठाया |
फर्रुखाबाद (Farrukhabad) मामले पर राजनीत गरमायी :
फर्रुखाबाद खुदखुशी मामले
(Sucide Case Farrukhabad) में जमकर शियासत
हो रही है सभी राजनैतिक दल भाजपा को घेरने में जुटे है टीएमसी के राज्यसभा सांसद
साकेत गोखले ने कहा की फर्रुखाबाद में जो घटना घटित हुयी बहुत ही निंदनीय है दो
दलित लड़कियों के शव पेड़ से लटके हुये पाये गए ऐसा लगता है की सही तथ्यों को छुपाया
जा रहा है पुलिस ने बिना पोस्टमार्टम रिपोर्ट आये पहले ही यह कह दिया कि यह
आत्महत्या है राज्यसभा सांसद ने ये भी लिखा की पुलिस ने इस मामले को अप्राकृतिक
मौत के मामले में केस क्यों नहीं दर्ज किया जबकि ऐसे मामलों में तुरंत केस दर्ज
किया जाता है |
आईये जानते है अखिलेश यादव ने क्या कहा :
सपा के मुखिया व उत्तर प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुये लिखा ‘फर्रुखाबाद में जन्माष्टमी का उत्सव देखने निकली दो बच्चियों के शव पेड़ से लटके मिलाना ये बेहद संवेदनशील घटना है भाजपा सरकार इस मामले में निष्पक्ष जांच करे और और हत्या के इस संग्दिध मामले में अपनी आख्या पेश करे ऐसी घटनाओं से समाज में भय का माहौल बनता है जो की नारी समाज को मानसिक रूप से बहुत घहरा आघात पहुचाता है महिला सुरक्षा को राजनीत से ऊपर उठकर एक गम्भीर मुद्दे के रूप में उठाने का समय आ गया है ‘ |