Ind Vs Eng 5th T-20 Cricket Match :
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम
में खेले गए पांचवे टी-20 मैच में भारत के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड
के गेंदबाजों की जमकर बखिया उधेड़ते हुए टी-20 इतिहास में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाया
आभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी का आलम ये था की उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जम
कर कुटाई की और 37 गेंदों में शतक पूरा किया अभिषेक शर्मा का शतक टी-20 इतिहास का
दूसरा सबसे तेज शतक है |
अभिषेक शर्मा की शतकीय पारी (135) रन की बदौलत भारत ने 247 रनों का स्कोर
खड़ा किया जो की भारत का टी-20 में चौथा सबसे बड़ा स्कोर है |
गुरु युवराज सिंह के नक्शेकदम पर चलते हुए अभिषेक शर्मा ने जड़ा शतक :
अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी को निखारने में भारत के पूर्व स्टार
बल्लेबाज युवराज सिंह का बहुत बड़ा योगदान रहा है 19 सितंबर 2007 को साउथ अफ्रीका
में खेले गये भारत बनाम इंग्लैंड (IND VS ENG) टी-20 विश्व कप के मैच में 12
गेंदों पर अर्धशतक बनाया था जो आज भी विश्व रिकॉर्ड है जिसमे एक ओवर में 6 छक्के
मारने का रिकॉर्ड भी शामिल है |
247 रनों का स्कोर देख इंग्लैंड ने डाले हथियार :
भारत द्वारा 247 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम को
डिकेट के रूप में पहला झटका लगा डिकेट को भारतीय तेज गेंदबाज शमी ने जीरो के स्कोर
पर चलता किया इंग्लैंड के बल्लेबाज पहाड़ जैसे दिख रहे स्कोर का सामना नही कर पाए
और 10.3 ओवर में आल आउट हो गये |
रनों के के हिसाब से भारत की दूसरी सबसे बड़ी जीत :
भारत ने इंग्लैंड को 150 रनों से हराकर सीरीज 4-1 से अपने नाम की रनों
के हिसाब से ये भारत की दूसरी सबसे बड़ी जीत है इससे पहले भारत ने 2 साल पहले
न्यूजीलैंड को इसी मैदान पर 168 रनों से करारी शिकस्त दी थी |
अभिषेक शर्मा ने गेंदबाजी में भी दिखाया कमाल :
अभिषेक शर्मा ने बल्लेबाजी में तो धमाका किया ही उन्होंने गेंदबाजी
में भी कमाल दिखाया अभिषेक शर्मा ने 1 ओवर की गेंदबाजी में 3 रन देकर दो विकेट लिए
अभिषेक शर्मा के इस प्रदर्शन की बदौलत उन्हें प्लेयर आफ मैच चुना गया |
वानखेड़े में टूटे कई रिकार्ड :
अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी की वजह से वानखेड़े स्टेडियम में भारत की
तरफ से कई रिकॉर्ड बने तीसरा ओवर फेकने आये इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर
की तीसरी गेंद पर अभिषेक शर्मा ने चौका मारा उसके बाद तीसरे ओवर की लास्ट 2 बालों
पर लगातार छक्के जड़ कर जो रफ़्तार पकड़ी वो फिर शतक बनाने के बाद ही रुकी पावरप्ले
में भारत ने 95 रन जोड़े जो की भारत का टी-20 के 6 ओवरों में सर्वोच्च स्कोर है |
अभिषेक शर्मा ने संजू सैमसन का तोडा रिकॉर्ड :
अभिषेक शर्मा ने 11 वे ओवर में अपना शतक बना कर इतिहास रच दिया और
दूस्र्रा सबसे तेज शतक बनाने वाले बल्लेबाज बने अभिषेक शर्मा ने संजू द्वारा 40
गेंदों पर बनाये गये शतक के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर् दिया वैसे तो अंतरराष्ट्रीय
टी-20 मैचों में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड सयुक्त रूप से डेविड मिलर और रोहित
शर्मा के नाम है दोनों बल्लेबाजों ने 35 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था |
स्कोर बोर्ड :
भारत :247 /9 (20 ओवर )
इंग्लैंड :97 /10 (10.3 ओवर )
प्लेयर ऑफ मैच : अभिषेक शर्मा
ये भी पढ़े :Ind Vs Eng T-20 Match: भारत ने इंग्लैंड को 15 रनों से हराकर बनायी अजेय बढत