Ind Vs Eng T-20 Match: भारत ने इंग्लैंड को 15 रनों से हराकर बनायी अजेय बढत

Ind Vs Eng T-20 Match: भारत ने इंग्लैंड को 15 रनों से हराकर बनायी अजेय बढत

 पुणे में खेले गए चौथे टी-20 मैच में भारत ने इंग्लैंड को 15 रनों से 5 टी-20 मैचों की सीरीज अपने नाम की भारत की 2019 से टी-20 में लगातार 17वी द्वपक्षीय सीरीज जीत है |

India Vs England T-20 Series :

भारत ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज के चौथे मैच में 15 रनों से हराकर 3-1 की अजेय बढत हासिल कर ली साउथ अफ्रीका को हराकर विश्व चैम्पियन बने भारत ने टी-20 में अपना दबदबा कायम रखा |

2019 से लगातार 17 द्विपक्षीय सीरीज जीता भारत :

टी-20 में मैचों में भारत ने रिकॉर्ड बनाते हुए लगातार 17 वी सीरीज जीती इस से पहले भारत ने जिंबाव्बे ,श्रीलंका,बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका को हराया था |

शुक्रवार को पुणे में खेले गये चौथे टी-20 मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रन बनाये जिसके जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 166 रनों पर आल आउट हो गयी |

ये भी पढ़े:India vs England : अभिषेक शर्मा की धुआंधार बल्लेबाजी के आगे इंग्लैंड हुआ पस्त

12 रनों पर भारत ने गवाए तीन विकेट :

भारत जब बल्लेबाजी करने उतरा तो पुणे के दर्शको को सलामी बल्लेबाजों से धुआधार सुरुआत की उम्मीद थी खासकर संजू सैमसन से जिनका बल्ला इस पूरी सीरीज में खामोश ही रहा था लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाज साकिब ने पहले संजू सैमसन को अपना शिकार बनाया संजू ने 3 गेंदों का सामना करते हुये 1 रनों का योगदान दिया संजू सैमसन के आउट होने के बाद क्रीज पर आये भारत के युवा स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा को जीरो पर आउट करके भारतीय खेमें में तहलका मचा दिया इसी ओवर में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव खेलने आये सभी दर्शको की सूर्यकुमार से बहुत उम्मीदें थी क्योंकि भारतीय कप्तान का बल्ला कई मैचों से खामोश रहा था लेकिन एक बार् फिर उन्होंने दर्शकों को निराश किया और बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गये भारतीय कप्तान को साकिब ने अपना तीसरा निशाना बनाया सूर्यकुमार यादव जब आउट हुए उस वक्त भारत का स्कोर 3 विकेट पर 12 रन था |

हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे ने सभाला मोर्चा :

भारतीय कप्तान के आउट होने के बाद खेलने आये हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे ने जमकर इंग्लैंड के गेंदबाजों की धुनाई की शिवम दुबे दुर्भाग्यशाली रहे और वो  रन आउट हो गये आउट होने से पहले शिवम दुबे ने 34 गेंदों का सामना करते हुए 52 रन बनाये शिवम् ने 4 चौके और दो आसमानी छक्के लगाये |

हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे की की जोड़ी ने दिखाया कमाल :

एक समय 12 रनों पर तीन विकेट खोनें वाली भारतीय टीम की नैय्या मझदार में फसती नजर आ रही थी लेकिन हार्दिक पंड्या और शिवम् दुबे ने केवल 44 गेंदों पर 87 रनों की एक बड़ी और विस्फोटक साझेदारी लगा दी और भारत को 181 रनों के सम्मान जनक स्कोर तक पहुचाया अभिषेक शर्मा 29 रन 19 गेंद और रिंकू सिंह 30 रन 26 गेंद इन दोनों ने भी अपना उपयोगी योगदान दिया |

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने की धुआधार शुरूआत :

भारत द्वारा दिए गये 181 रनों के जवाब में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने बेहतरीन शुरूआत की साल्ट और डकेट को जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी की एक समय मैच भारत के हाथ से निकलता दिख रहा था लेकिन जैसे ही 62 रनों के स्कोर पर डकेट का विकेट गिरा वैसे ही इंग्लैंड की पूरी टीम लड़खड़ा गयी इंग्लैंड के बल्लेबाज ब्रुक ने एक तरफ से आतिशी पार्री खेली ब्रूक  ने 26 गेंदों में 51 रनों की पारी शानदार पारी खेली दूसरे छोरे से इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे पाया |

शिवम दुबे के हेलमेट पर लगी गेंद :

शिवम दुबे को आखिरी ओवर की पांचवी गेंद हेलमेट पर लग गयी उनकी जगह हर्षित राणा को पदार्पण करने का मौका मिला राणा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके |

India – 181 रन 20 ओवर

England -166 रन 19.5 ओवर

Highlights :

  • भारत ने चौथे टी-20 में इंग्लैंड को 15 रनों से दी शिकस्त |
  • पांच मैचों की सीरीज में बनाई 3-1 की अजेय बढत |

 ये भी पढ़े:Ind Vs Eng T-20 Match: तिलक वर्मा की शानदार बल्लेबाजी के आगे दूसरे टी20 मैच में इंग्लैंड हुआ चारों खाने चित्त

और नया पुराने