Crime Story Kanpur
सोमवार को लापता हुयी 14 वर्षीय किशोरी की दुष्कर्म के बाद हत्या कर
दी गयी किशोरी का शव गुरूवार को घर से दूर खेत में पड़ा मिला किशोरी के पूरे जिस्म
पर बर्बरता के निशान थे |
बंधक बना कर की गयी हैवानियत :
पुलिस सूत्रों की माने तो किशोरी को बंधक बनाया गया था किशोरी के
जिस्म पर जो निशान मिले है उससे ये जाहिर होता है की किशोरी ने दरिंदों से बचने के
लिए बहुत संघर्ष किया था 14 वर्षीय किशोरी के चेहरे,सीने हाथों और पैरों में चोट
के साथ साथ खरोज के भी निसान मिले |
तीन संदिग्धों को पुलिस ने लिया हिरासत में :
किशोरी के परिवार की निशानदेही पर महाराजपुर पुलिस ने तीन संदिग्धों
को हिरासत में लिया है तीनों आरोपियों में एक किशोरी का ताऊ का बेटा है |
पुलिस के आने से ग्रामीण हुए आक्रोशित :
पुलिस के आने पर किशोरी के परिजन व ग्रामीण बुरी तरह भड़क गये और काफी
समय तक शव को उठाने नहीं दिया गया ये हंगामा करीब 4 घंटे तक चलता रहा पुलिस के
काफी समझाने पर परिजन मान गये और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया |
बवाल की आशंका से पीएसी को किया गया तैनात :
बवाल की आशंका को देखते हुए पीएसी और आस पास के थानों की पुलिस फोर्स
को तैनात किया गया है ग्रामीणों के अनुशार जिस जगह किशोरी का शव मिला उस जगह पर वह
लोग कई बार तलाश कर चुके थे लेकिन उस वक्त किशोरी का शव कही दूर दूर तक नहीं मिला
था ग्रामीणों का कहना है की किशोरी को बंधक बना कर रखा गया था और फिर उसे मारकर उस
जगह पर फेक दिया गया जिस जगह किशोरी का शव बरामद हुआ है |
आठवी की छात्रा थी किशोरी :
14 वर्षीय किशोरी आठवी कक्षा की छात्रा थी वह सोमवार को बकरी चराने के
लिए गई थी शाम होते ही वह घर लौट आई थी घर लौटने पर किशोरी के परिवारवालों ने देखा
की एक बकरी कम है तो किशोरी के परिजन बकरी को खोजने के लिए निकल पड़े उनके पीछे
किशोरी भी बकरी को खोजने के लिए निकल पड़ी किशोरी के परिजनों को बकरी ईट भठ्ठे के
पास मिल गयी लेकिन किशोरी उनको कही नहीं दिखी किशोरी के घर वालों ने किशोरी को हर
जगह तलाश करना शुरू किया लेकिन किशोरी का कही पता नहीं चला |
गुरुवार को अरहर के खेत में मिला शव :
गुरूवार सुबह करीब आठ बजे किशोरी का शव अरहर के खेत में मिला किशोरी
के जिस्म पर कई जगह चोट के निशान थे किशोरी का शव औंधे मुंह पड़ा था. पुलिस आयुक्त
अखिल कुमार ने घटना स्थल पर पहुच कर परिवार वालों को कड़ी कार्यवाही करने का
आश्वासन दिया डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार ने बताया की किशोरी के परिवारीजनों की
तहरीर पर गुमशुदगी का मुकदमा पंजीकृत किया गया था जिसमे अब हत्या की धारा में बदला
जायेगा हत्याकांड का पर्दाफाश करने के लिए टीमों का गठन किया गया है |